ETV Bharat / international

बेरूत धमाके में मरने वाले वालों की संख्या 178 हुई, 30 अब भी लापता - lebanon blast

लेबनान की राजधानी बेरूत में चार अगस्त को हुए धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़कर 178 हो गई है. जबकि 30 लोग अब भी लापता है.

lebanon-blast
lebanon-blast
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 6:17 PM IST

बेरूत : लेबनान की राजधानी बेरूत में चार अगस्त को हुए धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़कर 178 हो गई है. जबकि 30 लोग अब भी लापता है. यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र ने शुक्रवार को दी. साथ ही बताया कि इस विस्फोट में करीब छह हजार लोग घायल हुए हैं.

संयुक्त राष्ट्र मानवीय मामलों की एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक धमाके की वजह से छह अस्पतालों में कामकाज प्रभावित हुआ है, जबकि पहले यह संख्या तीन बताई गई थी. वहीं इस धमाके से 20 से अधिक क्लीनिक को नुकसान पहुंचा है.

रिपोर्ट में कहा गया है, प्राथमिक त्वरित आकलन के मुताबिक विस्फोट के करीब 15 किलोमीटर के दायरे में स्थित 55 चिकित्सा सुविधाओं में केवल आधे में ही सामान्य कामकाज हो रहा है. करीब 40 प्रतिशत चिकित्सा केंद्रों को मध्यम या गंभीर नुकसान हुआ है.

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक धमाके में 120 स्कूलों को नुकसान पहुंचा है, जिनमें करीब 50 हजार विद्यार्थी पढ़ते थे. वहीं 50 हजार घरों में एक हजार घर पूरी तरह से तबाह हो गए हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक धमाके में कम से कम दो फलस्तीनियों सहित कुल 13 शरणार्थियों की मौत हुई है. समन्वय एवं मानवीय मामलों के संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने हालांकि, अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट किया है कि बेरूत में भारी तबाही के बावजूद खाद्य सामग्री की कमी होने की उम्मीद नहीं है.

यह भी पढ़ें- बेरूत विस्फोट : भारत ने लेबनान को भेजी राहत सामग्री

संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि बेरूत बंदरगाह 30 प्रतिशत क्षमता के साथ और त्रिपोली बंदरगाह 70 प्रतिशत क्षमता के साथ काम कर रहे हैं, जिससे खाने-पीने के सामान की आपूर्ति हो रही है.

बेरूत : लेबनान की राजधानी बेरूत में चार अगस्त को हुए धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़कर 178 हो गई है. जबकि 30 लोग अब भी लापता है. यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र ने शुक्रवार को दी. साथ ही बताया कि इस विस्फोट में करीब छह हजार लोग घायल हुए हैं.

संयुक्त राष्ट्र मानवीय मामलों की एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक धमाके की वजह से छह अस्पतालों में कामकाज प्रभावित हुआ है, जबकि पहले यह संख्या तीन बताई गई थी. वहीं इस धमाके से 20 से अधिक क्लीनिक को नुकसान पहुंचा है.

रिपोर्ट में कहा गया है, प्राथमिक त्वरित आकलन के मुताबिक विस्फोट के करीब 15 किलोमीटर के दायरे में स्थित 55 चिकित्सा सुविधाओं में केवल आधे में ही सामान्य कामकाज हो रहा है. करीब 40 प्रतिशत चिकित्सा केंद्रों को मध्यम या गंभीर नुकसान हुआ है.

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक धमाके में 120 स्कूलों को नुकसान पहुंचा है, जिनमें करीब 50 हजार विद्यार्थी पढ़ते थे. वहीं 50 हजार घरों में एक हजार घर पूरी तरह से तबाह हो गए हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक धमाके में कम से कम दो फलस्तीनियों सहित कुल 13 शरणार्थियों की मौत हुई है. समन्वय एवं मानवीय मामलों के संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने हालांकि, अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट किया है कि बेरूत में भारी तबाही के बावजूद खाद्य सामग्री की कमी होने की उम्मीद नहीं है.

यह भी पढ़ें- बेरूत विस्फोट : भारत ने लेबनान को भेजी राहत सामग्री

संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि बेरूत बंदरगाह 30 प्रतिशत क्षमता के साथ और त्रिपोली बंदरगाह 70 प्रतिशत क्षमता के साथ काम कर रहे हैं, जिससे खाने-पीने के सामान की आपूर्ति हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.