तेहरान : ईरान में कोरोना वायरस का कहर जारी है. ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से 49 और लोगों की मौत की रविवार को दी. ईरान में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 194 हो गई है.
इस्लामी गणराज्य में वायरस फैलने की शुरुआत से अब तक यह एक दिन में होने वाली सबसे ज्यादा मौतें हैं.
नए मामलों के साथ ही देश में फरवरी मध्य के बाद से वायरस से मरने वालों की संख्या 194 पर पहुंच गई है.
वायरस से सर्वाधिक प्रभावित चीन के बाहर सबसे ज्यादा मौतें इटली और ईरान में ही हुई हैं.
यह वायरस ईरान के सभी 31 प्रांतों में फैल चुका है जहां 6,566 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
बता दें कि ईरान में इस महामारी से दो सांसद समेत सात नेताओं की मौत हो चुकी है.
पढ़ें : कोरोना वायरस : चीन के बाद इटली में कहर, 233 मौत के बाद संग्रहालय, सिनेमा और थियेटर बंद
बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस महामारी का नाम बदलकर कोविड-19 कर दिया है.