तेल अवीव : इजराइल में तीन और नए मामलों के साथ कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या कुल 15 तक पहुंच गई. इजराइल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि देश में तीन नए कोरोना वायरस का मामला पता चला है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 'कोरोना वायरस के एक साथ और तीन रोगी मिले हैं.'
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि एक मरीज 29 फरवरी को इटली से लौटा था और तीन लोग संक्रमण में आ गया.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चीन के बाहर कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण के 1,700 से अधिक नए मामले दर्ज किए हैं, जबकि संक्रमित लोगों की कुल संख्या 10,000 से अधिक हो गई है.
इसे भी पढ़ें- चीन के बाहर 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1500 नए मामले, मरने वाले की संख्या 128
डब्लूएचओ ने कोरोना वायरस बीमारी की स्थिति रिपोर्ट में कहा कि चीन के बाहर पुष्टि किए गए मामलों की संख्या 72 देशों में 1,792 से बढ़कर 10,566 हो गई है.