सना : यमन में लड़ रही सऊदी अरब की नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के हवाई हमलों में उत्तरी प्रांत में 30 से अधिक लोग मारे गए हैं. विद्रोहियों ने यह जानकारी दी.
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने हमले को 'आश्चर्यजनक' बताया.
इस हमले से कुछ घंटों पहले हूती यमन विद्रोहियों ने शनिवार को कहा कि उन्होंने जाफ प्रांत में सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन के युद्धक विमान को मार गिराया.
सऊदी अरब की सरकारी समाचार एजेंसी ने गठबंधन सेना के प्रवक्ता कर्नल तुर्की अल-मलिकी के हवाले से बताया कि टोर्नेडो युद्ध विमान को मार गिराए जाने के बाद वह इलाके में नुकसान का आकलन कर रहे हैं.
अल-मलिकी ने बताया कि यह विमान हूतियों के खिलाफ लड़ रहे यमन के सरकारी बलों को हवाई सहायता मुहैया करा रहा था.
यमन के लिए संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार संयोजक लीजे गर्नाड ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के मुताबिक अल मस्लुब जिले में हवाई हमलों में कम से कम 31 नागरिक मारे गए और 12 अन्य घायल हो गए.
पढ़ें-बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास के पास रॉकेट हमला
मानवाधिकार समूह 'सेव द चिल्ड्रन' ने हवाई हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह दिखाता है कि यमन में संघर्ष 'कम नहीं हो रहा है.'