ETV Bharat / international

इजराइल : नेतन्याहू बहुमत की सरकार बनाने में असफल, वीडियो पोस्ट कर दी जानकारी - गठबंधन वाली सरकार

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें कहा, 'कुछ समय पहले मैंने राष्ट्रपति को सूचित किया कि मैं सरकार बनाने की कोशिश से पीछे हट रहा हूं.' नेतन्याहू ने कहा है कि राष्ट्रपति रेवेन रिवलिन को सूचित कर दिया है कि चुनावों के बाद नई सरकार बनाने में वह असमर्थ हैं. इससे देश में राजनीतिक अनिश्चितताओं का दौर चालू हो गया. जानें विस्तार से...

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 2:17 PM IST

Updated : Oct 22, 2019, 4:43 PM IST

यरुशलम : प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने घोषणा की है कि वह संसद में बहुमत की सरकार बनाने में असफल रहे. नेतन्याहू के अनुसार उन्होंने राष्ट्रपति रेवेन रिवलिन को सूचित कर दिया है कि चुनावों के बाद नई सरकार बनाने में वह असमर्थ हैं.

इससे देश में राजनीतिक अनिश्चितताओं का दौर चालू हो गया है. दरअसल नेतन्याहू ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें कहा, 'कुछ समय पहले मैंने राष्ट्रपति को सूचित किया कि मैं सरकार बनाने की कोशिश से पीछे हट रहा हूं.'

इस बयान में नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी और पूर्व सैन्य प्रमुख बेनी गैंट्ज के साथ साझा सरकार स्थापित करने की 'अथक प्रयास' की, लेकिन बार-बार निराशा हाथ लगी.

इजराइल में नयी सरकार बनाने में असमर्थता जाहिर करते प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू.

बता दें कि बुधवार को सरकार निर्माण की अंतिम समय सीमा है. इसे देखते हुए नेतन्याहू ने घोषणा की कि वह राष्ट्रपति रेवेन रिवलिन को 'जनादेश' सिद्ध करने का प्रस्ताव लौटा रहे हैं. अब वह गैंट्ज को गठबंधन बनाने की कोशिश करने के लिए कहेंगे.

हालांकि नेतन्याहू अपनी लिकुड पार्टी के शीर्ष पर बने हुए हैं, उनकी इस घोषणा से वह इस साल दूसरी बार सरकार बनाने में असमर्थ रहे हैं.

बता दें कि इजराइल के अटॉर्नी जनरल नेतन्याहू के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलें को आने वाले हफ्तों में खोल सकते है. आगामी समय में इजरायल के नेता गहरे दबाव में आ सकते हैं.

इसे भी पढ़ें - इजरायल : बेनी गैंट्ज का अगली सरकार के गठन का संकल्प

गौरतलब है कि पिछले महीने के राष्ट्रीय चुनाव में नेतन्याहू संसद में बहुमत के लिए जरूरी 61 सीटें हासिल करने में नाकाम रहे थे. लेकिन राष्ट्रपति रिवलिन ने नेतन्याहू को सरकार बनाने का पहला अवसर दिया था, क्योंकि उन्हें 55 सीटों का समर्थन था जबकि गैंटज को उनसे एक कम यानी 54 सीटें मिली थी.

हालांकि नेतन्याहू ने गैंट्ज के साथ एक गठबंधन वाली सरकार बनाने की उम्मीद की थी, जो सेन्ट्रिस्ट ब्लू और ह्वाइट पार्टी का नेतृत्व करते हैं.

नेतन्याहू ने जोर देकर कहा कि उनके गठबंधन में उनके पारम्परिक सहयोगी, चरमपंथी और धार्मिक दलों का एक गठबंधन शामिल है, लेकिन गैंट्ज का आरोप था कि वह विश्वासपूर्वक बातचीत नहीं कर रहे थे.

यरुशलम : प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने घोषणा की है कि वह संसद में बहुमत की सरकार बनाने में असफल रहे. नेतन्याहू के अनुसार उन्होंने राष्ट्रपति रेवेन रिवलिन को सूचित कर दिया है कि चुनावों के बाद नई सरकार बनाने में वह असमर्थ हैं.

इससे देश में राजनीतिक अनिश्चितताओं का दौर चालू हो गया है. दरअसल नेतन्याहू ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें कहा, 'कुछ समय पहले मैंने राष्ट्रपति को सूचित किया कि मैं सरकार बनाने की कोशिश से पीछे हट रहा हूं.'

इस बयान में नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी और पूर्व सैन्य प्रमुख बेनी गैंट्ज के साथ साझा सरकार स्थापित करने की 'अथक प्रयास' की, लेकिन बार-बार निराशा हाथ लगी.

इजराइल में नयी सरकार बनाने में असमर्थता जाहिर करते प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू.

बता दें कि बुधवार को सरकार निर्माण की अंतिम समय सीमा है. इसे देखते हुए नेतन्याहू ने घोषणा की कि वह राष्ट्रपति रेवेन रिवलिन को 'जनादेश' सिद्ध करने का प्रस्ताव लौटा रहे हैं. अब वह गैंट्ज को गठबंधन बनाने की कोशिश करने के लिए कहेंगे.

हालांकि नेतन्याहू अपनी लिकुड पार्टी के शीर्ष पर बने हुए हैं, उनकी इस घोषणा से वह इस साल दूसरी बार सरकार बनाने में असमर्थ रहे हैं.

बता दें कि इजराइल के अटॉर्नी जनरल नेतन्याहू के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलें को आने वाले हफ्तों में खोल सकते है. आगामी समय में इजरायल के नेता गहरे दबाव में आ सकते हैं.

इसे भी पढ़ें - इजरायल : बेनी गैंट्ज का अगली सरकार के गठन का संकल्प

गौरतलब है कि पिछले महीने के राष्ट्रीय चुनाव में नेतन्याहू संसद में बहुमत के लिए जरूरी 61 सीटें हासिल करने में नाकाम रहे थे. लेकिन राष्ट्रपति रिवलिन ने नेतन्याहू को सरकार बनाने का पहला अवसर दिया था, क्योंकि उन्हें 55 सीटों का समर्थन था जबकि गैंटज को उनसे एक कम यानी 54 सीटें मिली थी.

हालांकि नेतन्याहू ने गैंट्ज के साथ एक गठबंधन वाली सरकार बनाने की उम्मीद की थी, जो सेन्ट्रिस्ट ब्लू और ह्वाइट पार्टी का नेतृत्व करते हैं.

नेतन्याहू ने जोर देकर कहा कि उनके गठबंधन में उनके पारम्परिक सहयोगी, चरमपंथी और धार्मिक दलों का एक गठबंधन शामिल है, लेकिन गैंट्ज का आरोप था कि वह विश्वासपूर्वक बातचीत नहीं कर रहे थे.

Intro:Body:

STORYLINE:

Benjamin Netanyahu failed to form a majority government 



Prime Minister Benjamin Netanyahu announced Monday that he had failed to form a majority government in parliament, plunging the country into a new period of political uncertainty.



In a statement, Netanyahu said he had worked "tirelessly" to establish a unity government with his political rival, former military chief Benny Gantz, but been repeatedly rebuffed.



Facing a Wednesday deadline, Netanyahu said he was returning the "mandate" to President Reuven Rivlin, who will now ask Gantz to try to form a coalition.



While Netanyahu remains at the helm of his Likud party, his announcement marked the second time this year that he has been unable to form a government.



With Israel's attorney general set to decide in the coming weeks on whether to indict Netanyahu in a series of corruption cases, the longtime Israeli leader could come under heavy pressure to step aside.



In last month's national election, Netanyahu fell short of securing a 61-seat parliamentary majority.



But Rivlin gave Netanyahu the first opportunity to form a government because he had more support - 55 seats - than Gantz, who was supported by only 54.



Netanyahu had hoped to form a broad "unity" government with Gantz, who heads the centrist Blue and White party.



But Netanyahu insisted that his coalition include his traditional allies, a collection of hardline and religious parties, drawing accusations from Gantz that he was not negotiating in good faith.

----------------------------------------

नेतन्याहू ने इजराइल में नयी सरकार का गठन नहीं कर पाने की सूचना राष्ट्रपति को दी

यरुशलम: इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को घोषणा की कि उन्होंने राष्ट्रपति रेवेन रिवलिन को सूचित किया है कि सितंबर में हुये चुनावों के बाद वे नयी सरकार बनाने में असमर्थ रहे हैं.

उन्होंने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, 'कुछ समय पहले मैंने राष्ट्रपति को सूचित किया कि मैं सरकार बनाने की कोशिश से पीछे हट रहा हूं.' 

 


Conclusion:
Last Updated : Oct 22, 2019, 4:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.