तेहरान : ईरान की राजधानी तेहरान के निकट एक पर्वतीय इलाके में कई हिमस्खलन होने से 12 लोगों की मौत हो गई. सरकारी टीवी चैनल की खबर के अनुसार, इलाके में तेज हवाएं चलने और बर्फबारी के एक दिन बाद चार अलग-अलग जगहों पर हिमस्खलन हुए.
एल्बोरज पर्वतीय श्रृंखला में जहां हिमस्खलन हुए, वहां सप्ताहांत में बड़ी संख्या में लोग पर्वतारोहण के लिए आते हैं. सरकारी टीवी चैनल पर दिखाया गया कि आपातकर्मी लापता लोगों की तलाश के लिए हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल कर रहे हैं.
पढ़ें : पाकिस्तान : बेनजीर भुट्टो की पुण्यतिथि, विपक्षी दलों ने निकाली विशाल रैली
खबर के अनुसार ,11 लोग मृत पाए गए और एक व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.