रियाद (सऊदी अरब) : दक्षिण-पश्चिमी सऊदी अरब स्थित आभा हवाई अड्डे को ड्रोन ने निशाना बनाया, जिसमें आठ लोग घायल हो गए. पिछले 24 घंटों में आभा हवाई अड्डे पर इस तरह का यह दूसरा हमला है. पहले हमले में कोई हताहत नहीं हुआ था. इस हमले के लिए यमन के ईरान समर्थित शिया हुती विद्रोहियों को जिम्मेदार समझा गया था.
आज हुए हमले की जिम्मेदारी अभी किसी संगठन ने नहीं ली है. सऊदी स्टेट टीवी ने बताया कि ड्रोन हमले में एक नागरिक विमान भी क्षतिग्रस्त हो गया.
स्पूतनिक की रिपोर्ट के मुताबिक, हूती सैन्य अधिकारियों ने बार-बार सऊदी अरब से संबंधित ठिकानों पर ड्रोन हमलों की जिम्मेदारी ली है. पिछले कई महीनों में सऊदी क्षेत्र हूती विद्रोहियों के निशाने पर रहा है, जहां सरकारी बलों और विद्रोहियों के बीच आंतरिक संघर्ष जारी है. सऊदी नीत सैन्य गठबंधन की 2015 से यमन में ईरान समर्थित शिया (हूती) विद्रोहियों से लड़ाई चल रही है जो सउदी अरब के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों, सैन्य प्रतिष्ठानों और अन्य स्थानों को निशाना बनाते रहे हैं.
रविवार को लाहज प्रांत (Lahj province) में अल-अनद एयरबेस (Al-Anad airbase ) पर मिसाइल और ड्रोन हमले में कम से कम 30 सैनिकों की मौत हो गई थी. अरब न्यूज ने रिपोर्ट किया कि सऊदी अरब ने यमन के दक्षिण में एक प्रमुख सैन्य अड्डे पर हूती मिलिशिया द्वारा शुरू किए गए हमले की कड़ी निंदा की, जिसमें दर्जनों लोग मारे गए और घायल हो गए.
पढ़ें- जानिए कौन है वो अमेरिकी सैनिक जिसने आखिरी में छोड़ा अफगानिस्तान