दुबई : भारतीय राजनयिक एवं जानेमाने साहित्यकार अभय के. द्वारा चयनित और संपादित '100 ग्रेट इंडियन पोयम्स' के अरबी संस्करण का विमोचन शारजाह में चल रहे 11 दिवसीय शारजाह अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले (Sharjah International Book Fair) में किया गया है.
पुस्तक '100 कसीदत हिंदियाह रैयेह इन अरैबिक' में 28 भारतीय भाषाओं की कविताएं शामिल हैं जो 3,000 वर्षों के भारतीय काव्य इतिहास से हैं. बुधवार को मेले में पुस्तक के अरबी संस्करण का विमोचन किया गया. '100 ग्रेट इंडियन पोयम्स' का यूरोप और अफ्रीका में पांच भाषाओं में अनुवाद किया जा चुका है. अभय के. ने संकलन के प्रकाशन पर कहा कि अरबी संस्करण भारत और अरब जगत के बीच साहित्यिक सेतु का काम करेगा. 'शारजाह इंस्टीट्यूट फॉर हेरिटेज' द्वारा पुस्तक का अरबी में अनुवाद और प्रकाशन किया गया है.
अभय नौ कविता संग्रहों के लेखक हैं, जिनमें 'द मैजिक ऑफ मेडागास्कर', 'द अल्फाबेट्स ऑफ लैटिन अमेरिका' शामिल है. उनके 'अर्थ एंथम' का 120 से अधिक भाषाओं में अनुवाद किया गया है.
पढ़ें : चंद्रमा की ऊपरी परत में ही इतनी ऑक्सीजन है कि 8 अरब लोगों को 1,00,000 वर्षों तक जीवित रख सके
दुबई में भारत के महावाणिज्य दूत अमन पुरी ने कहा, 'यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि मेडागास्कर में भारत के राजदूत अभय के. की पुस्तक '100 ग्रेट इंडियन पोएम्स' के अरबी संस्करण का विमोचन प्रतिष्ठित शारजाह अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले में किया जा रहा है, जो दुनिया का सबसे बड़ा पुस्तक मेला है.' पुस्तक मेला 3 नवंबर से शुरू हुआ था और 13 नवंबर तक चलेगा.
(पीटीआई-भाषा)