ETV Bharat / international

UAE में एक भारतीय ने की पत्नी की हत्या - विनयचंद्रन

यूएई में एक भारतीय मूल के व्यक्ति ने पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी है. जानें क्यों पति ने की हत्या......

कांसेप्ट इमेज
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 2:43 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 5:44 AM IST

दुबईः यूएई में एक भारतीय मूल के व्यक्ति ने जमकर हुई कहासुनी के बाद अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 43 वर्षीय यू.सी ने अपनी पत्नी सी. विद्या चंद्रन (39) की अल-कोज की एक कार पार्किंग में सोमवार को हत्या कर दी.

दम्पति के 16 और पांच वर्षीय दो बच्चे हैं, जो मृतका के माता-पिता के साथ केरल में रहते हैं.

महिला के भाई विनयचंद्रन ने बताया कि उसकी बहन उनके साथ ओणम मनाने के लिए मंगलवार को आने वाली थी.

खबर में विनयचंद्रन के हवाले से कहा गया कि मेरी उससे दो दिन पहले ही बात हुई थी . वह ओणम के लिए घर आने और बच्चों से मिलने को बेहद उत्साहित थी. मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा कि वह अब नहीं रही.

उन्होंने बताया कि इस खबर को सुन उनके माता-पिता सदमे में हैं.

उन्होंने कहा कि मैं उन्हें कैसे संभालूं? वे मुझसे उसके बारे में सवाल पूछ रहे हैं, जिसका मेरे पास जवाब नहीं है.

उन्होंने बताया कि उनके परिवार को घटना की जानकारी मृतका के एक सहकर्मी ने दी. उन्होंने कहा कि उसने (पति ने) अल-कोज की एक कार पार्किंग में उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी और वह अब पुलिस हिरासत में है. हमें नहीं पता वास्तव में क्या हुआ.

विनयचंद्रन ने आरोप लगाया कि उसकी बहन की वैवाहिक जिंदगी ठीक नहीं थी. दोनों की 16 वर्ष पहले शादी हुई थी.

उन्होंने कहा कि वह व्यक्ति मेरी बहन को लंबे समय से प्रताड़ित कर रहा था. पिछले साल उसने घरेलू हिंसा की शिकायत भी दर्ज कराई थी. उन्होंने काउंसलिंग भी ली थी और उसके बाद चीजें थोड़ी बेहतर हुई थी.

खबर के अनुसार उन्होंने बताया कि वह करीब डेढ़ साल पहले ही दुबई गए थे.

ये भी पढ़ेंः यमन के हवाई हमले 100 से अधिक लोग मारे गए : रेड क्रॉस

उन्होंने कहा कि पति ने काफी कर्जा ले रखा था और उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. इसलिए विद्या ने तिरुवनंतपुरम में नौकरी छोड़ पति के पास दुबई जाने का फैसला किया था और कहा कि विद्या अल-कोज की एक निजी कम्पनी के वित्त विभाग में काम कर रही थी.

उन्होंने कहा कि हमें पता था कि वह मुश्किल समय से गुजर रही है. पति की प्रताड़नाओं की वजह से हमने बच्चों को अपने पास रखने का फैसला किया था. लेकिन हमें नहीं पता था कि वह उसकी हत्या कर देगा.

दुबईः यूएई में एक भारतीय मूल के व्यक्ति ने जमकर हुई कहासुनी के बाद अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 43 वर्षीय यू.सी ने अपनी पत्नी सी. विद्या चंद्रन (39) की अल-कोज की एक कार पार्किंग में सोमवार को हत्या कर दी.

दम्पति के 16 और पांच वर्षीय दो बच्चे हैं, जो मृतका के माता-पिता के साथ केरल में रहते हैं.

महिला के भाई विनयचंद्रन ने बताया कि उसकी बहन उनके साथ ओणम मनाने के लिए मंगलवार को आने वाली थी.

खबर में विनयचंद्रन के हवाले से कहा गया कि मेरी उससे दो दिन पहले ही बात हुई थी . वह ओणम के लिए घर आने और बच्चों से मिलने को बेहद उत्साहित थी. मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा कि वह अब नहीं रही.

उन्होंने बताया कि इस खबर को सुन उनके माता-पिता सदमे में हैं.

उन्होंने कहा कि मैं उन्हें कैसे संभालूं? वे मुझसे उसके बारे में सवाल पूछ रहे हैं, जिसका मेरे पास जवाब नहीं है.

उन्होंने बताया कि उनके परिवार को घटना की जानकारी मृतका के एक सहकर्मी ने दी. उन्होंने कहा कि उसने (पति ने) अल-कोज की एक कार पार्किंग में उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी और वह अब पुलिस हिरासत में है. हमें नहीं पता वास्तव में क्या हुआ.

विनयचंद्रन ने आरोप लगाया कि उसकी बहन की वैवाहिक जिंदगी ठीक नहीं थी. दोनों की 16 वर्ष पहले शादी हुई थी.

उन्होंने कहा कि वह व्यक्ति मेरी बहन को लंबे समय से प्रताड़ित कर रहा था. पिछले साल उसने घरेलू हिंसा की शिकायत भी दर्ज कराई थी. उन्होंने काउंसलिंग भी ली थी और उसके बाद चीजें थोड़ी बेहतर हुई थी.

खबर के अनुसार उन्होंने बताया कि वह करीब डेढ़ साल पहले ही दुबई गए थे.

ये भी पढ़ेंः यमन के हवाई हमले 100 से अधिक लोग मारे गए : रेड क्रॉस

उन्होंने कहा कि पति ने काफी कर्जा ले रखा था और उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. इसलिए विद्या ने तिरुवनंतपुरम में नौकरी छोड़ पति के पास दुबई जाने का फैसला किया था और कहा कि विद्या अल-कोज की एक निजी कम्पनी के वित्त विभाग में काम कर रही थी.

उन्होंने कहा कि हमें पता था कि वह मुश्किल समय से गुजर रही है. पति की प्रताड़नाओं की वजह से हमने बच्चों को अपने पास रखने का फैसला किया था. लेकिन हमें नहीं पता था कि वह उसकी हत्या कर देगा.

ZCZC
PRI ESPL INT SRG
.DUBAI FES25
UAE-INDIAN
Indian man stabs wife to death in UAE
         Dubai, Sep 11 (PTI) An Indian man in UAE allegedly stabbed his wife to death after a heated argument, according to a media report.
         The 43-year-old man, identified as U.C, killed his wife C. Vidhya Chandran, 39, after a heated argument in a car park in Al Quoz here on Monday, the Khaleej Times reported.
         The Dubai-based couple's daughters, aged 16 and 5, live in Kerala with the victim's parents.
         The woman's brother Vinayachandran said that his sister was supposed to arrive on Tuesday to celebrate Onam with them.
         "I had spoken to her just two days ago and she sounded excited about coming home for Onam and seeing her children. I still cannot believe she is no more," Vinayachandran was quoted as saying by the news report.
         He said their parents are "devastated" after hearing the news.
         "How can we console them? They are asking many questions about her for which I don't have any answers," he said.
         He said that the family came to know about the incident through the victim's colleague who told them that "he (husband) stabbed her in a car park in Al Quoz and that he is in police custody now. We don't know what happened exactly."
         Vinayachandran alleged that his sister, who married almost 16 years ago, was in an abusive relationship.
         "The man has been abusing my sister for a long time. Last year, she even filed a police complaint against him for domestic abuse. They appeared for counselling and things got a little better," he said.
         He said the couple moved to Dubai one-and-a-half years ago, the report said.
         "He (husband) had taken a huge loan and they were under financial pressure. That is why Vidhya left her job in Thiruvanathapuram and joined her husband in Dubai," Vinayachandran said, adding that she was working in the finance department of a private firm in Al Quoz.
         "We knew she was going through a difficult time. We decided to keep the children with us because of his abuse. But we did not expect that he would kill her," he said. PTI
RS
09111141
NNNN
Last Updated : Sep 30, 2019, 5:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.