वाशिंगटन : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका ने यमन में एक आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया था. ट्रंप ने बताया कि अमेरिकी सैनिकों की कार्रवाई में कासिम अल-रिमी नाम के अलकायदा आतंकी को मार गिराया है.
कासिम अल-रिमी अरब प्रायद्वीप में अल-कायदा (AQAP) का एक संस्थापक नेता रहा है.
व्हाइट हाउस से ट्रम्प के हवाले से जारी एक बयान में कहा गया, 'संयुक्त राज्य अमेरिका ने यमन में एक आतंकवाद निरोधी अभियान चलाया, जिसने अरब प्रायद्वीप में अल-कायदा (AQAP) के संस्थापक कासिम अल-रिमी को सफलतापूर्वक मार गिराया.'
व्हाइट हाउस के बयान में कहा गया कि कासिम अल-रिमी अल-कायदा नेता अयमान अल-जवाहिरी के बाद अल कायदा का उप प्रमुख था.
बयान में कहा गया कि रिमी की मौत AQAP के अलावा अल-कायदा के वैश्विक आंदोलन को कम करेगी.