ETV Bharat / international

सीरिया के इदलिब में हवाई हमला, 10 लोगों की मौत - सीरियाई सिविल डिफेंस

सीरिया के इदलिब इलाके में हुए एक हवाई हमले में करीब 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 13 अन्य लोग घायल हो गए हैं.

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 9:05 PM IST

दमिश्क : सीरिया के उत्तर-पश्चिमी प्रांत इदलिब के एक बाजार में सोमवार को हुए एक हवाई हमले में कम से कम 10 नागरिकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं. इस इलाके पर विद्रोहियों का कब्जा है.

हमले के बाद जारी किए गए एक वीडियों में सीरियाई सिविल डिफेंस के कार्यकर्ताओं को मलबे से घायलों और शवों को निकालते देखा जा सकता है.

बता दें कि इस हमले में दो महिलाओं सहित नौ नागरिकों की मौत हो गई जबकि दो बच्चों सहित 13 अन्य घायल हो गए.

घटनास्थल का वीडियो

सिविल डिफेंस ने अपने फेसबुक पेज पर कहा, 'बाजार में हुई बमबारी से आम नागरिकों में खलबली मच गई और हमले से काफी नुकसान हुआ है.' डिफेंस ने आगे कहा है कि मृतकों का संख्या बढ़ सकती है.

पढ़ें- अफगान सेना के आगे ISIS के 31 आतंकियों का समर्पण : रक्षा मंत्रालय

वहीं, इस हमले को लेकर युद्ध पर नजर रखने वाले ब्रिटेन के सीरियाई ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि सुबह हवाई हमले में 10 की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए.

हवाई हमले के दौरान देश के आखिरी विपक्षी गढ़ इदलिब प्रांत में हिंसा बढ़ गई, जहां सप्ताहांत में सेना और विद्रोहियों के बीच लड़ाई हुई, जिसमें दोनों पक्षों के दर्जनों बंदूकधारी मारे गए.

दमिश्क : सीरिया के उत्तर-पश्चिमी प्रांत इदलिब के एक बाजार में सोमवार को हुए एक हवाई हमले में कम से कम 10 नागरिकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं. इस इलाके पर विद्रोहियों का कब्जा है.

हमले के बाद जारी किए गए एक वीडियों में सीरियाई सिविल डिफेंस के कार्यकर्ताओं को मलबे से घायलों और शवों को निकालते देखा जा सकता है.

बता दें कि इस हमले में दो महिलाओं सहित नौ नागरिकों की मौत हो गई जबकि दो बच्चों सहित 13 अन्य घायल हो गए.

घटनास्थल का वीडियो

सिविल डिफेंस ने अपने फेसबुक पेज पर कहा, 'बाजार में हुई बमबारी से आम नागरिकों में खलबली मच गई और हमले से काफी नुकसान हुआ है.' डिफेंस ने आगे कहा है कि मृतकों का संख्या बढ़ सकती है.

पढ़ें- अफगान सेना के आगे ISIS के 31 आतंकियों का समर्पण : रक्षा मंत्रालय

वहीं, इस हमले को लेकर युद्ध पर नजर रखने वाले ब्रिटेन के सीरियाई ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि सुबह हवाई हमले में 10 की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए.

हवाई हमले के दौरान देश के आखिरी विपक्षी गढ़ इदलिब प्रांत में हिंसा बढ़ गई, जहां सप्ताहांत में सेना और विद्रोहियों के बीच लड़ाई हुई, जिसमें दोनों पक्षों के दर्जनों बंदूकधारी मारे गए.

Intro:Body:

TORYLINE:



At least 10 civilians were killed and many others injured in an airstrike on a market in a rebel-held town in Syria's northwestern province of Idlib on Monday, according to opposition activists.



Footage from the scene showed volunteers of the Syrian Civil Defence, better known as the White Helmets, removing bodies and injured from the rubble in Maaret al-Numan.



The group said nine civilians, including two women, were killed while 13 others, including two children, were wounded.



"The bombardment of the market that was packed with civilians led to a massacre and wide destruction," the Civil Defence said on its Facebook page, adding that the death toll was not final yet.



The Syrian Observatory for Human Rights, a UK-based war monitor, said the morning airstrike had killed 10 and wounded others.



The airstrike came amid an increase of violence in Idlib province, the country's last opposition stronghold where fighting between troops and insurgents killed dozens of gunmen on both sides over the weekend.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.