दुबई : संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के ऊर्जा मंत्री सुहैल-अल-मजरूई ने रविवार को कहा कि OPEC (Organization of the Petroleum Exporting Countries) और संबद्ध देशों के बीच 'पूर्ण करार' हो गया है. पूर्व में इन देशों के बीच विवाद से तेल की कीमतें प्रभावित हुई थीं.
ऑनलाइन बैठक में इस करार पर सहमति बनने के बाद मजरूई ने पत्रकारों को यह जानकारी दी. हालांकि, उन्होंने तत्काल इसका ब्योरा नहीं दिया, लेकिन सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री शहजादा अब्दुलअजीज बिन सलमान ने यह जरूर कहा कि समूह के बीच उत्पादन सीमा को लेकर समायोजन होगा. इससे पहले इसी महीने उत्पादन को लेकर बातचीत टूट गई थी, क्योंकि यूएई अपना खुद का उत्पादन स्तर बढ़ाना चाहता था.
इससे यूएई तथा सऊदी अरब के बीच तनाव बढ़ गया था. अल मजरूई ने कहा, 'यूएई इस समूह के प्रति प्रतिबद्ध है और हमेशा उसके साथ काम करेगा. हम बाजार संतुलन और सबकी मदद के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे.'
कोरोना वायरस महामारी के बीच जेट ईंधन तथा वाहन ईंधन की मांग घटने से कच्चे तेल की कीमतों में जबर्दस्त गिरावट आई थी.
पढ़ें : भारत ने ओपेक से कहा, तेल की कीमतें बेहद चुनौतीपूर्ण, थोड़ा संभालने की जरूरत
दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में टीकाकरण की रफ्तार तेज होने के बाद मांग में सुधार हुआ है. बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल शुक्रवार को 73 डॉलर प्रति बैरल पर के भाव पर चल रहा था.
(पीटीआई-भाषा)