ETV Bharat / international

यमन से हवाईअड्डे पर किए गए ड्रोन हमले में 16 लोग घायल: सऊदी अरब - Saudi Arabia

विस्फोटकों से लदे एक ड्रोन को रोकने और नष्ट करने के दौरान दक्षिणी क्षेत्र में एक हवाईअड्डे पर 16 लोग घायल हो गए. यह जानकारी सऊदी अरब की सरकारी समाचार एजेंसी ने दी है.

drone attack
ड्रोन से हमला (प्रतीकात्मक फोटो)
author img

By

Published : Feb 22, 2022, 3:56 AM IST

रियाद : सऊदी अरब की सरकारी समाचार एजेंसी ने कहा कि यमन से भेजे गए विस्फोटकों से लदे एक ड्रोन को रोकने और नष्ट करने के दौरान दक्षिणी क्षेत्र में एक हवाईअड्डे पर सोमवार को विभिन्न देशों के 16 लोग घायल हो गए.

समाचार एजेंसी ने यमन के हूती विद्रोहियों से लड़ रहे सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन को यह कहते हुए उद्धृत किया है कि बम से लदे ड्रोन का निशाना यमन के साथ लगती सीमा के पास सऊदी शहर जिज़ान में किंग अब्दुल्ला हवाई अड्डा था. सऊदी अरब के सरकारी टीवी ने कहा कि तीन लोगों की हालत गंभीर है.

इससे पहले 2021 में भी सऊदी अरब के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में एक हवाई अड्डे पर बम से लदा ड्रोन टकराने से आठ लोग घायल हो गए थे और एक यात्री विमान को नुकसान पहुंचा था. इस हमले के लिए यमन के इरान समर्थित हूदी विद्रोहियों को जिम्मेदार ठहराया था. हवाई अड्डे पर पिछले हमले में बैलेस्टिक मिसाइल के छर्रे बिखरे नजर आये थे किंतु कोई हताहत नहीं हुआ था.

ये भी पढ़ें - ओमान तट के पास तेल के टैंकर पर ड्रोन से हमला किया गया : अमेरिकी नौसेना

वहीं इन हमलों से महज कुछ दिन पहले यमन के दक्षिण हिस्से में एक महत्वपूर्ण सैन्य ठिकाने पर ड्रोन हमले में सऊदी समर्थित 30 यमन सैनिक मारे गये थे. इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली थी. सऊदी नीत सैन्य गठबंधन की 2015 से यमन में ईरान समर्थित शिया (हुती) विद्रोहियों से लड़ाई चल रही है जो सऊदी अरब के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों, सैन्य प्रतिष्ठानों और अन्य अवसंरचना को निशाना बनाते रहे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

रियाद : सऊदी अरब की सरकारी समाचार एजेंसी ने कहा कि यमन से भेजे गए विस्फोटकों से लदे एक ड्रोन को रोकने और नष्ट करने के दौरान दक्षिणी क्षेत्र में एक हवाईअड्डे पर सोमवार को विभिन्न देशों के 16 लोग घायल हो गए.

समाचार एजेंसी ने यमन के हूती विद्रोहियों से लड़ रहे सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन को यह कहते हुए उद्धृत किया है कि बम से लदे ड्रोन का निशाना यमन के साथ लगती सीमा के पास सऊदी शहर जिज़ान में किंग अब्दुल्ला हवाई अड्डा था. सऊदी अरब के सरकारी टीवी ने कहा कि तीन लोगों की हालत गंभीर है.

इससे पहले 2021 में भी सऊदी अरब के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में एक हवाई अड्डे पर बम से लदा ड्रोन टकराने से आठ लोग घायल हो गए थे और एक यात्री विमान को नुकसान पहुंचा था. इस हमले के लिए यमन के इरान समर्थित हूदी विद्रोहियों को जिम्मेदार ठहराया था. हवाई अड्डे पर पिछले हमले में बैलेस्टिक मिसाइल के छर्रे बिखरे नजर आये थे किंतु कोई हताहत नहीं हुआ था.

ये भी पढ़ें - ओमान तट के पास तेल के टैंकर पर ड्रोन से हमला किया गया : अमेरिकी नौसेना

वहीं इन हमलों से महज कुछ दिन पहले यमन के दक्षिण हिस्से में एक महत्वपूर्ण सैन्य ठिकाने पर ड्रोन हमले में सऊदी समर्थित 30 यमन सैनिक मारे गये थे. इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली थी. सऊदी नीत सैन्य गठबंधन की 2015 से यमन में ईरान समर्थित शिया (हुती) विद्रोहियों से लड़ाई चल रही है जो सऊदी अरब के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों, सैन्य प्रतिष्ठानों और अन्य अवसंरचना को निशाना बनाते रहे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.