ETV Bharat / international

Violence in Pakistan: अमेरिका ने पाकिस्तान में हिंसा के बगैर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का समर्थन किया - पाकिस्तान में राजनीतिक संकट

पाकिस्तान में राजनीतिक संकट के बीच अमेरिका ने बिना किसी हिंसा के अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का समर्थन किया है. पाकिस्तान में पिछले कुछ समय से उथल-पुथल जारी है.

US supports freedom of speech without violence in Pakistan
अमेरिका ने पाकिस्तान में हिंसा के बगैर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का समर्थन किया
author img

By

Published : May 16, 2023, 11:31 AM IST

वाशिंगटन: पाकिस्तान में उथल-पुथल के बीच अमेरिका ने सोमवार को बिना किसी हिंसा के अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का समर्थन किया और यह दोहराया कि उसके साथ संबंधों के लिए एक मजबूत, स्थिर तथा समृद्ध पाकिस्तान अहम है. विदेश विभाग के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा पिछले सप्ताह पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के संदर्भ में अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा, 'हमारा मानना है कि लोगों के पास अपने आप को अभिव्यक्त करने की स्वतंत्रता होनी चाहिए लेकिन किसी हिंसा में भाग लिए बिना ऐसा करना चाहिए और खासतौर से गिरफ्तारी पर, मैंने पिछले सप्ताह थोड़ी बात की थी.'

उन्होंने पाकिस्तान में चल रहे घटनाक्रम पर एक सवाल के जवाब में कहा, 'अमेरिका किसी एक राजनीतिक दल या किसी एक व्यक्ति के पक्ष में नहीं है. हमारा मानना है कि एक मजबूत, स्थिर तथा समृद्ध पाकिस्तान, अमेरिका-पाकिस्तान संबंधों के लिए अहम है और ऐसे व्यक्ति की गिरफ्तारी उनके कानूनों के अनुसार मानवाधिकारों का हनन है.'

ये भी पढ़ें- Imran Khan News : इमरान की जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगा लाहौर उच्च न्यायालय

पाकिस्तान में प्रेस की आजादी के बारे में पूछे जाने पर पटेल ने कहा कि वह मौजूदा हालात के बारे में कोई आकलन नहीं करने जा रहे. उन्होंने कहा, 'हम मीडिया तथा सूचना के लिए पहुंच और सरकारों तथा पत्रकारों के बीच सूचना के निर्बाध प्रवाह को लेकर बहुत स्पष्ट हैं.' गौरतलब है कि गत मंगलवार को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय परिसर से इमरान खान की गिरफ्तारी से पाकिस्तान में हिंसा भड़क उठी थी जो शुक्रवार तक जारी रही और इसमें कई लोगों की मौत हुई तथा प्रदर्शनकारियों ने कई सैन्य और सरकारी प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचाया था.

(पीटीआई-भाषा)

वाशिंगटन: पाकिस्तान में उथल-पुथल के बीच अमेरिका ने सोमवार को बिना किसी हिंसा के अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का समर्थन किया और यह दोहराया कि उसके साथ संबंधों के लिए एक मजबूत, स्थिर तथा समृद्ध पाकिस्तान अहम है. विदेश विभाग के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा पिछले सप्ताह पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के संदर्भ में अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा, 'हमारा मानना है कि लोगों के पास अपने आप को अभिव्यक्त करने की स्वतंत्रता होनी चाहिए लेकिन किसी हिंसा में भाग लिए बिना ऐसा करना चाहिए और खासतौर से गिरफ्तारी पर, मैंने पिछले सप्ताह थोड़ी बात की थी.'

उन्होंने पाकिस्तान में चल रहे घटनाक्रम पर एक सवाल के जवाब में कहा, 'अमेरिका किसी एक राजनीतिक दल या किसी एक व्यक्ति के पक्ष में नहीं है. हमारा मानना है कि एक मजबूत, स्थिर तथा समृद्ध पाकिस्तान, अमेरिका-पाकिस्तान संबंधों के लिए अहम है और ऐसे व्यक्ति की गिरफ्तारी उनके कानूनों के अनुसार मानवाधिकारों का हनन है.'

ये भी पढ़ें- Imran Khan News : इमरान की जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगा लाहौर उच्च न्यायालय

पाकिस्तान में प्रेस की आजादी के बारे में पूछे जाने पर पटेल ने कहा कि वह मौजूदा हालात के बारे में कोई आकलन नहीं करने जा रहे. उन्होंने कहा, 'हम मीडिया तथा सूचना के लिए पहुंच और सरकारों तथा पत्रकारों के बीच सूचना के निर्बाध प्रवाह को लेकर बहुत स्पष्ट हैं.' गौरतलब है कि गत मंगलवार को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय परिसर से इमरान खान की गिरफ्तारी से पाकिस्तान में हिंसा भड़क उठी थी जो शुक्रवार तक जारी रही और इसमें कई लोगों की मौत हुई तथा प्रदर्शनकारियों ने कई सैन्य और सरकारी प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचाया था.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.