काहिरा : लीबिया में संयुक्त राष्ट्र मिशन ने राजधानी त्रिपोली में रातभर मिलिशिया के बीच भारी गोलीबारी के बाद हुए संघर्ष पर शनिवार को चिंता व्यक्त की. लीबिया में एकीकरण की दिशा में एक वर्ष से अधिक समय तक उठाये गये अस्थायी कदमों के बावजूद यह देश एक बार फिर प्रतिस्पर्धी सरकारों के बीच विभाजित हो गया है. जिनमें से एक का केंद्र त्रिपोली में है.
पढ़ें: मिस्र की अदालत ने 10 इस्लामी नेताओं की उम्रकैद की सजा को बरकरार रखा
समुद्र तटीय इलाके में हुई हिंसा का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में बच्चों के साथ परिवारों को गोलीबारी की आवाज के बीच शरण लेते और जान बचाने के लिए भागते हुए देखा गया है. संयुक्त राष्ट्र के मिशन ने एक बयान में कहा कि संघर्ष ने आम लोगों को खतरे में डाल दिया. उसने लीबिया के लोगों से इस संवेदनशील समय में देश की नाजुक स्थिरता को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करने का आह्नान किया.