ETV Bharat / international

Ukraine War : अमेरिका का दावा यूक्रेन युद्ध में दिसंबर 2022 से अब तक 20,000 से अधिक रूसी सैनिक मारे गए - राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि रूस का यूक्रेन पर कब्जा करने का हर प्रयास असफल हो रहा है. उन्होंने खुफिया जानकारी के हवाले से कहा कि युद्ध में रूस को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

Ukraine War
प्रतिकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : May 2, 2023, 10:20 AM IST

वाशिंगटन : अमेरिका का अनुमान है कि दिसंबर 2022 से अब तक यूक्रेन में चल रही लड़ाई में 20,000 से अधिक रूसी सैनिक मारे जा चुके हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि 80,000 सैनिकों के घायल होने का अनुमान है. राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने नई अवर्गीकृत खुफिया जानकारी का हवाला देते हुए यह जानकारी दी. किर्बी ने संवाददाताओं से कहा कि डोनबास क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बखमुत की ओर से आक्रामण कर यूक्रेन पर कब्जा करने का रूस का प्रयास विफल हो गया है. उन्होंने कहा कि रूस किसी भी वास्तविक रणनीतिक और महत्वपूर्ण क्षेत्र पर कब्जा करने में असमर्थ रहा है.

पढ़ें : नौसेना के लिए रूस और अमेरिकी मिसाइल सिस्टम खरीदेगा भारत

उन्होंने कहा कि हमारा अनुमान है कि कार्रवाई में मारे गए 20,000 सैनिकों सहित रूस के लगभग 100,000 से अधिक सैनिक हताहत हुए है. अमेरिकी आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर की शुरुआत से ही बखमुत में नुकसान हुआ है. किर्बी ने कहा कि लब्बोलुआब यह है कि महीनों की लड़ाई और असाधारण नुकसान के बाद रूस को कोई सफलता नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि वह यूक्रेनी सैनिकों से जुड़ा आंकड़ा यहां नहीं दे रहे हैं क्योंकि वे (यूक्रेन के सैनिक) पीड़ित हैं. रूस ने उनके ऊपर हमला कर के युद्ध की शुरुआत की है. रूस ने इन आंकड़ों पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

पढ़ें : Russian Missile Strike : यूक्रेन के स्लोवियन्स्क में रूसी मिसाइल हमले में 8 लोगों की मौत

विश्लेषकों का कहना है कि बखमुत का सामरिक महत्व बहुत कम है, लेकिन यह रूसी कमांडरों के लिए एक केंद्र बिंदु बन गया है. रूस इस इलाके में ज्यादातर वैगनर पर निर्भर है. जो की एक तरह के भाड़े पर काम करने वाले लड़ाकों का समूह है. ये समूह अपने अक्सर अमानवीय तरीकों के लिए कुख्यात है. जानकार बताते हैं कि इसके नेता, येवगेनी प्रिगोझिन ने बखमुत शहर पर कब्जा करने के लिए अपनी और अपनी निजी सेना की प्रतिष्ठा दांव पर लगा दी है. हालांकि, उसने हाल ही में अपने सैनिकों को बखमुत से बाहर निकालने की धमकी दी थी.

पढ़ें : Ukrainian Minister In India : रूस के साथ खड़े होने का मतलब है इतिहास के गलत पक्ष के साथ होना : यूक्रेन की मंत्री जापारोवा

वाशिंगटन : अमेरिका का अनुमान है कि दिसंबर 2022 से अब तक यूक्रेन में चल रही लड़ाई में 20,000 से अधिक रूसी सैनिक मारे जा चुके हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि 80,000 सैनिकों के घायल होने का अनुमान है. राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने नई अवर्गीकृत खुफिया जानकारी का हवाला देते हुए यह जानकारी दी. किर्बी ने संवाददाताओं से कहा कि डोनबास क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बखमुत की ओर से आक्रामण कर यूक्रेन पर कब्जा करने का रूस का प्रयास विफल हो गया है. उन्होंने कहा कि रूस किसी भी वास्तविक रणनीतिक और महत्वपूर्ण क्षेत्र पर कब्जा करने में असमर्थ रहा है.

पढ़ें : नौसेना के लिए रूस और अमेरिकी मिसाइल सिस्टम खरीदेगा भारत

उन्होंने कहा कि हमारा अनुमान है कि कार्रवाई में मारे गए 20,000 सैनिकों सहित रूस के लगभग 100,000 से अधिक सैनिक हताहत हुए है. अमेरिकी आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर की शुरुआत से ही बखमुत में नुकसान हुआ है. किर्बी ने कहा कि लब्बोलुआब यह है कि महीनों की लड़ाई और असाधारण नुकसान के बाद रूस को कोई सफलता नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि वह यूक्रेनी सैनिकों से जुड़ा आंकड़ा यहां नहीं दे रहे हैं क्योंकि वे (यूक्रेन के सैनिक) पीड़ित हैं. रूस ने उनके ऊपर हमला कर के युद्ध की शुरुआत की है. रूस ने इन आंकड़ों पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

पढ़ें : Russian Missile Strike : यूक्रेन के स्लोवियन्स्क में रूसी मिसाइल हमले में 8 लोगों की मौत

विश्लेषकों का कहना है कि बखमुत का सामरिक महत्व बहुत कम है, लेकिन यह रूसी कमांडरों के लिए एक केंद्र बिंदु बन गया है. रूस इस इलाके में ज्यादातर वैगनर पर निर्भर है. जो की एक तरह के भाड़े पर काम करने वाले लड़ाकों का समूह है. ये समूह अपने अक्सर अमानवीय तरीकों के लिए कुख्यात है. जानकार बताते हैं कि इसके नेता, येवगेनी प्रिगोझिन ने बखमुत शहर पर कब्जा करने के लिए अपनी और अपनी निजी सेना की प्रतिष्ठा दांव पर लगा दी है. हालांकि, उसने हाल ही में अपने सैनिकों को बखमुत से बाहर निकालने की धमकी दी थी.

पढ़ें : Ukrainian Minister In India : रूस के साथ खड़े होने का मतलब है इतिहास के गलत पक्ष के साथ होना : यूक्रेन की मंत्री जापारोवा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.