ETV Bharat / international

ब्रिटेन के गुरुद्वारे ने फर्जी वीजा, नौकरी का लालच देने वाले जालसाजों को दी चेतावनी - fake job scam

ब्रिटेन में श्री गुरु नानक दरबार गुरुद्वारा (Sri Guru Nanak Darbar Gurdwara ने अपनी वेबसाइट और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भारतीयों को ठगने के लिए फर्जी नौकरी और वीजा के विज्ञापन के बाद चेतावनी जारी की है. इस संबंध में केंट पुलिस मामले की जांच कर रही है.

UK Gurdwara issues warning on fake job
ब्रिटेन के गुरुद्वारे ने फर्जी वीजा पर जालसाजों को दी चेतावनी
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 4:40 PM IST

लंदन : दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड में केंट कस्बे के एक गुरुद्वारे के नाम पर भारतीयों को ठगने के लिए फर्जी नौकरी और वीजा की पेशकश देने वाले विज्ञापन की जानकारी मिलने के बाद गुरुद्वारे ने अपनी वेबसाइट पर एक चेतावनी जारी की है. केंट के ग्रेवसेंड में स्थित श्री गुरु नानक दरबार गुरुद्वारा (Sri Guru Nanak Darbar Gurdwara) ने अपनी वेबसाइट और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 'स्कैम अलर्ट' नामक शीर्षक से इस विज्ञापन की प्रति जारी करते हुये चेतावनी दी है. इसमें कहा गया है कि गुरुद्वारे के नाम पर दिया गया 'टिकट मुफ्त, वीजा मुफ्त, भोजन मुफ्त नौकरी की पेशकश' फर्जी है.

'ब्रिटेन में तत्काल आवश्यकता है' शीर्षक वाले विज्ञापन में कहा गया है कि इच्छुक महिला एवं पुरुष दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर कॉल करें. गुरुद्वारा की ओर से इस संबंध में जारी चेतावनी में कहा गया है, 'स्कैम अलर्ट: इन सेवाओं का इस्तेमाल नहीं करें. यह गुरु नानक दरबार गुरुद्वारा से संबद्ध नहीं है.' गुरुद्वारा के महासचिव जगदेव सिंह विर्दी ने एक वेबसाइट को बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी तब मिली जब इस माह के शुरू में गुरुद्वारे के एक स्थानीय श्रद्धालु ने अपने माता-पिता के लिए इस बारे में जानकारी ली, जो भारत में रहते हैं.

इसके बाद करीब एक दर्जन लोगों ने इस बारे में गुरुद्वारे से पूछताछ की. केंट पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें 29 मार्च को एक रिपोर्ट मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति ने पीड़ितों को धोखा देने के प्रयास में ऑनलाइन ग्रेवसेंड में गुरु नानक दरबार गुरुद्वारे का प्रतिनिधित्व करने का झूठा दावा किया था. प्रवक्ता ने कहा, अधिकारी गुरुद्वारे में प्रतिनिधियों के संपर्क में हैं और जांच कर रहे हैं. ग्रेवसेंड और आसपास के क्षेत्र में करीब 15 हजार सिख रहते हैं जिनके भारत में मजबूत पारिवारिक और मैत्री संबंध हैं.

ये भी पढ़ें - पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोप में दो महिलाओं समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

(पीटीआई-भाषा)

लंदन : दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड में केंट कस्बे के एक गुरुद्वारे के नाम पर भारतीयों को ठगने के लिए फर्जी नौकरी और वीजा की पेशकश देने वाले विज्ञापन की जानकारी मिलने के बाद गुरुद्वारे ने अपनी वेबसाइट पर एक चेतावनी जारी की है. केंट के ग्रेवसेंड में स्थित श्री गुरु नानक दरबार गुरुद्वारा (Sri Guru Nanak Darbar Gurdwara) ने अपनी वेबसाइट और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 'स्कैम अलर्ट' नामक शीर्षक से इस विज्ञापन की प्रति जारी करते हुये चेतावनी दी है. इसमें कहा गया है कि गुरुद्वारे के नाम पर दिया गया 'टिकट मुफ्त, वीजा मुफ्त, भोजन मुफ्त नौकरी की पेशकश' फर्जी है.

'ब्रिटेन में तत्काल आवश्यकता है' शीर्षक वाले विज्ञापन में कहा गया है कि इच्छुक महिला एवं पुरुष दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर कॉल करें. गुरुद्वारा की ओर से इस संबंध में जारी चेतावनी में कहा गया है, 'स्कैम अलर्ट: इन सेवाओं का इस्तेमाल नहीं करें. यह गुरु नानक दरबार गुरुद्वारा से संबद्ध नहीं है.' गुरुद्वारा के महासचिव जगदेव सिंह विर्दी ने एक वेबसाइट को बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी तब मिली जब इस माह के शुरू में गुरुद्वारे के एक स्थानीय श्रद्धालु ने अपने माता-पिता के लिए इस बारे में जानकारी ली, जो भारत में रहते हैं.

इसके बाद करीब एक दर्जन लोगों ने इस बारे में गुरुद्वारे से पूछताछ की. केंट पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें 29 मार्च को एक रिपोर्ट मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति ने पीड़ितों को धोखा देने के प्रयास में ऑनलाइन ग्रेवसेंड में गुरु नानक दरबार गुरुद्वारे का प्रतिनिधित्व करने का झूठा दावा किया था. प्रवक्ता ने कहा, अधिकारी गुरुद्वारे में प्रतिनिधियों के संपर्क में हैं और जांच कर रहे हैं. ग्रेवसेंड और आसपास के क्षेत्र में करीब 15 हजार सिख रहते हैं जिनके भारत में मजबूत पारिवारिक और मैत्री संबंध हैं.

ये भी पढ़ें - पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोप में दो महिलाओं समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.