ETV Bharat / international

वाशिंगटन में वरिष्ठ नागरिक केंद्र के सामने गोलीबारी, दो की मौत - वरिष्ठ नागरिक केंद्र के सामने गोलीबारी

कार्यकारी सहायक पुलिस प्रमुख अशन बेनेडिक्ट ने बताया कि (स्थानीय समयानुसार) अपराह्न एक बजे के आसपास एक काली एसयूवी वरिष्ठ नागरिक केंद्र के सामने खड़ी हुई और उसमें से दो व्यक्तियों ने निकलकर गोली चलाना शुरू कर दिया.

वाशिंगटन में वरिष्ठ नागरिक केंद्र के सामने गोलीबारी
वाशिंगटन में वरिष्ठ नागरिक केंद्र के सामने गोलीबारी
author img

By

Published : Aug 25, 2022, 8:54 AM IST

वाशिंगटन: अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में बुधवार को एक वरिष्ठ नागरिक केंद्र के सामने हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. घटनास्थल के आसपास कई स्कूल हैं. मेट्रोपोलिटन पुलिस विभाग ने बताया कि बुधवार को वाशिंगटन के ट्रक्सटन सर्कल में स्थित एक वरिष्ठ नागरिक केंद्र के सामने गोलीबारी की घटना हुई.

कार्यकारी सहायक पुलिस प्रमुख अशन बेनेडिक्ट ने बताया कि (स्थानीय समयानुसार) अपराह्न एक बजे के आसपास एक काली एसयूवी वरिष्ठ नागरिक केंद्र के सामने खड़ी हुई और उसमें से दो व्यक्तियों ने निकलकर गोली चलाना शुरू कर दिया.

इस घटना में कुल पांच लोगों को गोलियां लगीं, जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई और घायल हुए तीन अन्य को अस्पताल ले जाया गया. बेनेडिक्ट ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

पश्चिमी मेक्सिको में गोलीबारी में आठ की मौत

वहीं, पश्चिमी मेक्सिको में गोलीबारी में आठ लोगों की मौत हो गई. पश्चिमी मेक्सिको में अभियोजकों ने बताया कि उन्हें बुधवार को आठ लोगों के शव मिले, जिन पर गोलियों के निशान हैं. ये शव मिचोआकन राज्य की तुजंतला बस्ती में बुधवार को पाए गए. मिचोआकन में नशीले पदार्थों के तस्करों के बीच कई वर्षों से खूनी संघर्ष जारी है. मिचोआकन राज्य के अभियोजकों ने बताया कि वे मामले की जांच कर रहे है.

पीटीआई-भाषा

वाशिंगटन: अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में बुधवार को एक वरिष्ठ नागरिक केंद्र के सामने हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. घटनास्थल के आसपास कई स्कूल हैं. मेट्रोपोलिटन पुलिस विभाग ने बताया कि बुधवार को वाशिंगटन के ट्रक्सटन सर्कल में स्थित एक वरिष्ठ नागरिक केंद्र के सामने गोलीबारी की घटना हुई.

कार्यकारी सहायक पुलिस प्रमुख अशन बेनेडिक्ट ने बताया कि (स्थानीय समयानुसार) अपराह्न एक बजे के आसपास एक काली एसयूवी वरिष्ठ नागरिक केंद्र के सामने खड़ी हुई और उसमें से दो व्यक्तियों ने निकलकर गोली चलाना शुरू कर दिया.

इस घटना में कुल पांच लोगों को गोलियां लगीं, जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई और घायल हुए तीन अन्य को अस्पताल ले जाया गया. बेनेडिक्ट ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

पश्चिमी मेक्सिको में गोलीबारी में आठ की मौत

वहीं, पश्चिमी मेक्सिको में गोलीबारी में आठ लोगों की मौत हो गई. पश्चिमी मेक्सिको में अभियोजकों ने बताया कि उन्हें बुधवार को आठ लोगों के शव मिले, जिन पर गोलियों के निशान हैं. ये शव मिचोआकन राज्य की तुजंतला बस्ती में बुधवार को पाए गए. मिचोआकन में नशीले पदार्थों के तस्करों के बीच कई वर्षों से खूनी संघर्ष जारी है. मिचोआकन राज्य के अभियोजकों ने बताया कि वे मामले की जांच कर रहे है.

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.