ETV Bharat / international

Terrorists Attack Police Chief Office In Pakistan: कराची में पुलिस प्रमुख के कार्यालय पर हमला, पांच आतंकवादी ढेर

पाकिस्तान के कराची शहर में आतंकवादियों ने पुलिस प्रमुख कार्यालय पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने पहले हथगोले फेंके और फिर परिसर में घुस गए. अर्धसैनिक बलों, पुलिस और हमलावरों के बीच हुई गोलीबारी में पांच आतंकवादी मारे गए हैं.

Terrorists attack police chief office in Karachi
कराची में पुलिस प्रमुख कार्यालय पर आतकंवादी हमला
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 10:30 PM IST

Updated : Feb 18, 2023, 7:56 PM IST

कराची: पाकिस्तान के सबसे अधिक आबादी वाले शहर कराची में पुलिस प्रमुख के कार्यालय पर हमला करने वाले तहरीक-ए-तालिबान (पाकिस्तान) के पांच आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया और कार्यालय पर फिर से नियंत्रण कर लिया. पांच मंजिला इमारत को फिर से नियंत्रण में लेने के लिए लगभग चार घंटे तक चला अभियान शुक्रवार रात करीब 10 बजकर 50 मिनट पर समाप्त हुआ. टीटीपी आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई भारी गोलीबारी में दो पुलिस कांस्टेबल, एक रेंजर्स कर्मी और एक आम नागरिक सहित चार अन्य लोगों की भी मौत हो गई.

  • #WATCH | Pakistan | Armed men opened fire at Karachi police chief's office. As the operation to eliminate them is underway, two militants have been killed and three people — including one Rangers personnel and a police officer — injured: Pakistan media

    (Video Source: Reuters) pic.twitter.com/ZBJcLgxW63

    — ANI (@ANI) February 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक वरिष्ठ सुरक्षा सूत्र ने कहा कि अभियान के दौरान पांच आतंकवादी मारे गए हैं. उन्होंने कहा कि तीन आतंकवादी गोलीबारी के दौरान मारे गए, जबकि दो ने खुद को बम विस्फोट करके उड़ा लिया. जिससे इमारत के एक तल को भी कुछ नुकसान पहुंचा है.

सिंध सरकार के प्रवक्ता मुर्तजा वहाब ने ट्विटर पर कहा कि वह इसकी पुष्टि कर सकते हैं कि कराची पुलिस कार्यालय (केपीओ) की इमारत को फिर से नियंत्रण में ले लिया गया है. उन्होंने कहा कि ‘‘तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया.'

उन्होंने कहा कि दो पुलिसकर्मियों, रेंजर का एक कर्मी और एक आम नागरिक सहित चार अन्य लोग की मौत हो गई, जबकि 17 अन्य घायल हो गए. हमला करने वाले और इमारत में घुसने वाले आतंकवादियों की संख्या को लेकर विरोधाभासी सूचना हैं, लेकिन पुलिस सूत्रों ने उनकी संख्या आठ बताई.

ये भी पढ़ें - Blast in Zaffar Express Pakistan: पाकिस्तान के पंजाब में जफर एक्सप्रेस में विस्फोट, एक की मौत, तीन घायल

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भवन पर नियंत्रण करने के बाद अब तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, जिसके बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. उन्होंने कहा कि पहचान की प्रक्रिया अब भी जारी है, हम यह बता सकें कि वास्तव में कितने आतंकवादियों ने इमारत पर हमला किया, इसमें कुछ समय लगेगा.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी (डीआईजी दक्षिण) इरफान बलूच ने कहा कि उन्हें दो कार मिलीं जिनके दरवाजे खुले हुए थे, एक कार इमारत के पीछे के प्रवेश द्वार पर और दूसरी सामने की तरफ थी जिसमें शुक्रवार शाम करीब सात बजकर 10 मिनट पर आतंकवादी आए थे.

पाकिस्तान में नवंबर के बाद से आतंकवादी हमलों में वृद्धि देखी गई है, जब पाकिस्तान तालिबान ने सरकार के साथ एक महीने का संघर्ष विराम समाप्त कर दिया था. गौरतलब है कि पिछले महीने, तालिबान के एक आत्मघाती हमलावर ने उत्तर-पश्चिमी पेशावर शहर में उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में एक मस्जिद में खुद को बम से उड़ा लिया था, जिसमें 100 से अधिक लोग मारे गए थे. मरने वालों में ज्यादातर पुलिसकर्मी थे.

(पीटीआई-भाषा)

कराची: पाकिस्तान के सबसे अधिक आबादी वाले शहर कराची में पुलिस प्रमुख के कार्यालय पर हमला करने वाले तहरीक-ए-तालिबान (पाकिस्तान) के पांच आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया और कार्यालय पर फिर से नियंत्रण कर लिया. पांच मंजिला इमारत को फिर से नियंत्रण में लेने के लिए लगभग चार घंटे तक चला अभियान शुक्रवार रात करीब 10 बजकर 50 मिनट पर समाप्त हुआ. टीटीपी आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई भारी गोलीबारी में दो पुलिस कांस्टेबल, एक रेंजर्स कर्मी और एक आम नागरिक सहित चार अन्य लोगों की भी मौत हो गई.

  • #WATCH | Pakistan | Armed men opened fire at Karachi police chief's office. As the operation to eliminate them is underway, two militants have been killed and three people — including one Rangers personnel and a police officer — injured: Pakistan media

    (Video Source: Reuters) pic.twitter.com/ZBJcLgxW63

    — ANI (@ANI) February 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक वरिष्ठ सुरक्षा सूत्र ने कहा कि अभियान के दौरान पांच आतंकवादी मारे गए हैं. उन्होंने कहा कि तीन आतंकवादी गोलीबारी के दौरान मारे गए, जबकि दो ने खुद को बम विस्फोट करके उड़ा लिया. जिससे इमारत के एक तल को भी कुछ नुकसान पहुंचा है.

सिंध सरकार के प्रवक्ता मुर्तजा वहाब ने ट्विटर पर कहा कि वह इसकी पुष्टि कर सकते हैं कि कराची पुलिस कार्यालय (केपीओ) की इमारत को फिर से नियंत्रण में ले लिया गया है. उन्होंने कहा कि ‘‘तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया.'

उन्होंने कहा कि दो पुलिसकर्मियों, रेंजर का एक कर्मी और एक आम नागरिक सहित चार अन्य लोग की मौत हो गई, जबकि 17 अन्य घायल हो गए. हमला करने वाले और इमारत में घुसने वाले आतंकवादियों की संख्या को लेकर विरोधाभासी सूचना हैं, लेकिन पुलिस सूत्रों ने उनकी संख्या आठ बताई.

ये भी पढ़ें - Blast in Zaffar Express Pakistan: पाकिस्तान के पंजाब में जफर एक्सप्रेस में विस्फोट, एक की मौत, तीन घायल

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भवन पर नियंत्रण करने के बाद अब तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, जिसके बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. उन्होंने कहा कि पहचान की प्रक्रिया अब भी जारी है, हम यह बता सकें कि वास्तव में कितने आतंकवादियों ने इमारत पर हमला किया, इसमें कुछ समय लगेगा.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी (डीआईजी दक्षिण) इरफान बलूच ने कहा कि उन्हें दो कार मिलीं जिनके दरवाजे खुले हुए थे, एक कार इमारत के पीछे के प्रवेश द्वार पर और दूसरी सामने की तरफ थी जिसमें शुक्रवार शाम करीब सात बजकर 10 मिनट पर आतंकवादी आए थे.

पाकिस्तान में नवंबर के बाद से आतंकवादी हमलों में वृद्धि देखी गई है, जब पाकिस्तान तालिबान ने सरकार के साथ एक महीने का संघर्ष विराम समाप्त कर दिया था. गौरतलब है कि पिछले महीने, तालिबान के एक आत्मघाती हमलावर ने उत्तर-पश्चिमी पेशावर शहर में उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में एक मस्जिद में खुद को बम से उड़ा लिया था, जिसमें 100 से अधिक लोग मारे गए थे. मरने वालों में ज्यादातर पुलिसकर्मी थे.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Feb 18, 2023, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.