ETV Bharat / international

Texas suv hits crowd: टेक्सास में बस स्टॉप पर भीड़ में घुसी एसयूवी, 7 की मौत - टेक्सास में बस स्टॉप दुर्घटना

अमेरिका के टेक्सास में सीमा के पास एक बस स्टॉप पर खड़े लोगों के बीच एक तेज रफ्तार एसयूवी घुस गई. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गए.

SUV driver hits crowd at Texas bus stop near border 7 dead
टेक्सास में बस स्टॉप पर खड़ी भीड़ में घुसी एसयूवी, 7 की मौत
author img

By

Published : May 8, 2023, 7:53 AM IST

ब्राउन्सविले: टेक्सास के सीमावर्ती शहर ब्राउन्सविले में रविवार को एक एसयूवी भीड़ में घुसी गई जिससे सात लोगों की मौत हो गई और कम से कम 10 लोग घायल हो गए. पीड़ित आश्रय स्थल के बाहर सिटी बस स्टॉप पर इंतजार कर रहे थे. बिशप एनरिक सैन पेड्रो ओजानम सेंटर के आश्रय निदेशक विक्टर माल्डोनाडो ने कहा कि उन्होंने दुर्घटना के बारे में कॉल मिलने के बाद रविवार सुबह आश्रय के निगरानी वीडियो की समीक्षा की.

माल्डोनाडो ने कहा, 'हमने वीडियो में देखा कि एक एसयूवी, एक रेंज रोवर, लगभग 100 फीट की दूरी पर थी, उसकी लाइट जल रही थी और बस स्टॉप पर खड़े लोगों के बीच में घुस गई. माल्डोनाडो ने कहा कि कोई बेंच नहीं थी, वहां लोग इंतजार कर रहे बैठे थे. उन्होंने कहा कि पीड़ितों में ज्यादातर वेनेजुएला के पुरुष हैं. उन्होंने कहा कि घटना के दौरान एसयूवी पलट गई और लगभग 200 फीट तक घिसटती रही.

ये भी पढ़ें- Firing In America: टेक्सास के एलन प्रीमियम मॉल में फायरिंग, नौ की मौत

माल्डोनाडो ने कहा कि बस स्टैड पर खड़े लोगों से लगभग 30 फीट दूर फुटपाथ पर चल रहे कुछ लोग भी इसकी चपेट में आ गए. ब्राउन्सविले पुलिस जांचकर्ता मार्टिन सैंडोवल ने कहा कि दुर्घटना सुबह करीब 8.30 बजे हुई और पुलिस को यह नहीं पता कि चालक ने जानबूझकर लोगों को टक्कर मारी या नहीं. इस हादसे के पीछे तीन कारणों की आशंका जताई गई है जिसमें एक चालक के नशे में होना, दूसरा चालक द्वारा जानबूझकर टक्कर मारी गई हो और तीसरा यह दुर्घटना भी हो सकती है. इस हादसे में एसयूवी चालक भी घायल हो गया है उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चालक की पहचान नहीं हुई है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है. चालक का मेडिकल कराया जा रहा है इससे पता किया जा सकेगा कि वह घटना के समय नशे में था या नहीं.

(पीटीआई)

ब्राउन्सविले: टेक्सास के सीमावर्ती शहर ब्राउन्सविले में रविवार को एक एसयूवी भीड़ में घुसी गई जिससे सात लोगों की मौत हो गई और कम से कम 10 लोग घायल हो गए. पीड़ित आश्रय स्थल के बाहर सिटी बस स्टॉप पर इंतजार कर रहे थे. बिशप एनरिक सैन पेड्रो ओजानम सेंटर के आश्रय निदेशक विक्टर माल्डोनाडो ने कहा कि उन्होंने दुर्घटना के बारे में कॉल मिलने के बाद रविवार सुबह आश्रय के निगरानी वीडियो की समीक्षा की.

माल्डोनाडो ने कहा, 'हमने वीडियो में देखा कि एक एसयूवी, एक रेंज रोवर, लगभग 100 फीट की दूरी पर थी, उसकी लाइट जल रही थी और बस स्टॉप पर खड़े लोगों के बीच में घुस गई. माल्डोनाडो ने कहा कि कोई बेंच नहीं थी, वहां लोग इंतजार कर रहे बैठे थे. उन्होंने कहा कि पीड़ितों में ज्यादातर वेनेजुएला के पुरुष हैं. उन्होंने कहा कि घटना के दौरान एसयूवी पलट गई और लगभग 200 फीट तक घिसटती रही.

ये भी पढ़ें- Firing In America: टेक्सास के एलन प्रीमियम मॉल में फायरिंग, नौ की मौत

माल्डोनाडो ने कहा कि बस स्टैड पर खड़े लोगों से लगभग 30 फीट दूर फुटपाथ पर चल रहे कुछ लोग भी इसकी चपेट में आ गए. ब्राउन्सविले पुलिस जांचकर्ता मार्टिन सैंडोवल ने कहा कि दुर्घटना सुबह करीब 8.30 बजे हुई और पुलिस को यह नहीं पता कि चालक ने जानबूझकर लोगों को टक्कर मारी या नहीं. इस हादसे के पीछे तीन कारणों की आशंका जताई गई है जिसमें एक चालक के नशे में होना, दूसरा चालक द्वारा जानबूझकर टक्कर मारी गई हो और तीसरा यह दुर्घटना भी हो सकती है. इस हादसे में एसयूवी चालक भी घायल हो गया है उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चालक की पहचान नहीं हुई है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है. चालक का मेडिकल कराया जा रहा है इससे पता किया जा सकेगा कि वह घटना के समय नशे में था या नहीं.

(पीटीआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.