ETV Bharat / international

बुधवार को दिख सकता है सुपरमून - चंद्रमा अधिक चमकीला

यदि आप पिछले महीने सुपरमून के साक्षी बनने से चूक गए हैं, तो आपके पास एक और मौका है. इस माह पूर्णिमा बुधवार को है. इसी समय चंद्रमा की कक्षा उसे पृथ्वी के सामान्य से अधिक करीब लाएगी.

Supermoon can be seen on Wednesday
बुधवार को दिख सकता है सुपरमून
author img

By

Published : Jul 13, 2022, 8:51 AM IST

वाशिंगटन: यदि आप पिछले महीने सुपरमून के साक्षी बनने से चूक गए हैं, तो आपके पास एक और मौका है. इस माह पूर्णिमा बुधवार को है. इसी समय चंद्रमा की कक्षा उसे पृथ्वी के सामान्य से अधिक करीब लाएगी. इस खगोलीय घटना को को सुपरमून कहा जाता है. सुपरमून वह खगोलीय घटना है जिसके दौरान चंद्रमा पृथ्वी के सबसे करीब होता है.

इस दौरान यदि मौसम अनुकूल हो तो चंद्रमा अधिक चमकीला और अधिक बड़ा दिखाई दे सकता है. बुधवार की पूर्णिमा को ‘बक मून’ नाम दिया गया है. ऐसा साल के उस समय के संदर्भ में किया गया है, जब हिरन के नए सींग उगते हैं. 14 जून को दिखे सुपरमून को ‘स्ट्रॉबेरी मून’ नाम दिया गया था क्योंकि यह पूर्णिमा स्ट्रॉबेरी की फसल के समय पड़ी थी.

वाशिंगटन: यदि आप पिछले महीने सुपरमून के साक्षी बनने से चूक गए हैं, तो आपके पास एक और मौका है. इस माह पूर्णिमा बुधवार को है. इसी समय चंद्रमा की कक्षा उसे पृथ्वी के सामान्य से अधिक करीब लाएगी. इस खगोलीय घटना को को सुपरमून कहा जाता है. सुपरमून वह खगोलीय घटना है जिसके दौरान चंद्रमा पृथ्वी के सबसे करीब होता है.

इस दौरान यदि मौसम अनुकूल हो तो चंद्रमा अधिक चमकीला और अधिक बड़ा दिखाई दे सकता है. बुधवार की पूर्णिमा को ‘बक मून’ नाम दिया गया है. ऐसा साल के उस समय के संदर्भ में किया गया है, जब हिरन के नए सींग उगते हैं. 14 जून को दिखे सुपरमून को ‘स्ट्रॉबेरी मून’ नाम दिया गया था क्योंकि यह पूर्णिमा स्ट्रॉबेरी की फसल के समय पड़ी थी.

ये भी पढ़ें- नासा के खोज से दूसरी दुनिया के होने के मिल रहे संकेत, बादल की तस्वीर आई सामने, विलुप्त होते तारे की अनोखी तस्वीरें प्रकाशित

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.