ETV Bharat / international

द. कोरिया और उ. कोरिया ने तनाव के बीच समुद्री सीमा पर गोलीबारी की

दक्षिण कोरिया के 'ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ' ने एक बयान में कहा कि उसकी नौसेना ने उत्तर कोरिया के एक व्यापारी जहाज को रोकने के लिए चेतावनी स्वरूप गोलियां चलायी. वहीं, उत्तर कोरियाई सेना ने कहा कि उसने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए 10 गोले दागे.

author img

By

Published : Oct 24, 2022, 9:54 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

सियोल : दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया ने सोमवार को विवादित पश्चिमी समुद्री सीमा पर एक-दूसरे को चेतावनी देते हुए गोलीबारी की. उनकी सेनाओं ने यह जानकारी दी. यह गोलीबारी ऐसे समय में हुई है जब उत्तर कोरिया के हाल में हथियारों के परीक्षण को लेकर तनाव बढ़ गया है. दक्षिण कोरिया के 'ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ' ने एक बयान में कहा कि उसकी नौसेना ने उत्तर कोरिया के एक व्यापारी जहाज को रोकने के लिए चेतावनी स्वरूप गोलियां चलायी.

उसने दावा किया कि उत्तर कोरियाई जहाज ने सोमवार तड़के उसकी समुद्री सीमा का उल्लंघन (fired on the maritime border) किया. उत्तर कोरियाई सेना ने कहा कि उसने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए 10 गोले दागे. उसने दक्षिण कोरियाई नौसेना के जहाज पर एक अज्ञात जहाज पर कार्रवाई करने की आड़ में उसके समुद्री क्षेत्र में घुसपैठ करने का आरोप लगाया.

दोनों कोरियाई सेनाओं के बीच झड़पों की कोई खबर नहीं है. गौरतलब है कि कोरियाई प्रायद्वीप पर खराब तरीके से चिह्नित समुद्री सीमा भी दोनों देशों के बीच लंबे समय से जारी शत्रुता का एक स्रोत हैं. इसके कारण कोरियाई देशों की नौसेनाओं के बीच कई बार हिंसक संघर्ष हुआ है.

(पीटीआई-भाषा)

सियोल : दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया ने सोमवार को विवादित पश्चिमी समुद्री सीमा पर एक-दूसरे को चेतावनी देते हुए गोलीबारी की. उनकी सेनाओं ने यह जानकारी दी. यह गोलीबारी ऐसे समय में हुई है जब उत्तर कोरिया के हाल में हथियारों के परीक्षण को लेकर तनाव बढ़ गया है. दक्षिण कोरिया के 'ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ' ने एक बयान में कहा कि उसकी नौसेना ने उत्तर कोरिया के एक व्यापारी जहाज को रोकने के लिए चेतावनी स्वरूप गोलियां चलायी.

उसने दावा किया कि उत्तर कोरियाई जहाज ने सोमवार तड़के उसकी समुद्री सीमा का उल्लंघन (fired on the maritime border) किया. उत्तर कोरियाई सेना ने कहा कि उसने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए 10 गोले दागे. उसने दक्षिण कोरियाई नौसेना के जहाज पर एक अज्ञात जहाज पर कार्रवाई करने की आड़ में उसके समुद्री क्षेत्र में घुसपैठ करने का आरोप लगाया.

दोनों कोरियाई सेनाओं के बीच झड़पों की कोई खबर नहीं है. गौरतलब है कि कोरियाई प्रायद्वीप पर खराब तरीके से चिह्नित समुद्री सीमा भी दोनों देशों के बीच लंबे समय से जारी शत्रुता का एक स्रोत हैं. इसके कारण कोरियाई देशों की नौसेनाओं के बीच कई बार हिंसक संघर्ष हुआ है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.