बीजिंग : चीन के शंघाई शहर में प्रशासन ने कोरोना वायरस संबंधी पाबंदियों में ढील देते हुए 40 लाख लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति दे दी है. स्वास्थ्य अधिकारी वांग गांयू ने बुधवार को बताया कि चीन के सबसे अधिक आबादी वाले शहर में संक्रमण के कम होते मामलों के मद्देनजर अभी तक करीब 1.2 करोड़ लोगों को अपने घर से निकलने की अनुमति दी जा चुकी है.
अधिकारियों ने संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद 28 मार्च से शंघाई के ढाई करोड़ लोगों को उनके घरों में रहने का निर्देश दिया था. चीन में मौजूदा लहर में संक्रमण के मामले तुलनात्मक रूप से कम सामने आ रहे हैं, लेकिन सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने वैश्चिक महामारी के खिलाफ 'शून्य सहिष्णुता' की रणनीति अपनाई है, जिसके तहत प्रमुख शहरों में मामले सामने आते ही कड़े प्रतिबंध लगा दिए जाते हैं.
बीते दिनों चीन के आर्थिक केंद्र शंघाई ने 19,831 बिना लक्षण वाले स्थानीय मामलों और 2,417 सक्रिय मामलों की पुष्टि की थी. रविवार को शंघाई में कोविड से तीन लोगों की मौत हुई थी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि आयोग के अनुसार, तीन व्यक्तियों में 89-91 वर्ष की आयु की दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. वे कोरोनरी हृदय रोग, मधुमेह और उच्च रक्तचाप सहित कॉमरेडिडिटी से पीड़ित थे. अस्पताल में भर्ती होने के बाद तीनों मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई थी. आयोग ने कहा कि सभी बचाव प्रयासों के बाद भी उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- शंघाई में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि, चीन के तीसरे विमानवाहक पोत का निर्माण बाधित
चीन में रविवार को 24 घंटे में कोरोना के 2,723 नए मामले सामने आए थे. शंघाई के अलावा 15 अन्य प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिनमें जिलिन के उत्तरपूर्वी प्रांत में 166 मामले दर्ज किए गए. रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को कोरोना के 1,637 मरीजों के रिकवर होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. इससे रविवार तक कोरोना के कुल 151,407 मरीजों के रिकवर होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है. रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को चिकित्सकीय निगरानी से 33,882 करीबी लोगों को छुट्टी दी गई.
(पीटीआई-भाषा)