अबूजा: दक्षिणी नाइजीरिया में एक अवैध तेल रिफाइनरी में विस्फोट के चलते एक गर्भवती महिला सहित 18 लोगों की मौत हो गई. वहीं, कई लोगों के घायल होने की खबर भी है. बताया जा रहा है कि 25 घायलों को बचा लिया गया. विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल सका है. यहां लोग अवैध रूप से तेल निकालते हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक सुरक्षा अधिकारी और निवासियों ने कहा कि दक्षिणी नाइजीरिया में एक अवैध तेल रिफाइनरी में विस्फोट के कारण एक गर्भवती महिला सहित 18 लोग मारे गए. इमोहुआ जिले में जब एक घरेलू रिफाइनरी पास के पास यह घटना हुई. इससे कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए. कई लोग झुलसने के चलते पहचान में नहीं आए जबकि कई व्यक्तियों को सुरक्षित बचा लिया गया.
बताया जाता है कि नाइजीरिया के तेल समृद्ध नाइजर डेल्टा क्षेत्र में अवैध रिफाइनिंग आम है क्योंकि गरीब स्थानीय लोग रुपये अर्जित करने के लिए अवैध रूप से ईंधन तैयार करते हैं. इसके लिए पाइप लाइनों का उपयोग करते हैं. यहां ईंधन निकालने के लिए ड्रमों में कच्चे तेल को उबालते हैं. ऐसे अक्सर विस्फोट का खतरा बना रहता है.
एक रिपोर्ट के अनुसार नाइजीरियाई अपस्ट्रीम पेट्रोलियम रेगुलेटरी कमीशन ने कहा था कि वर्ष 2021 और 2022 के दौरान चोरी के चलते नाइजीरिया को कम से कम 3 बिलियन डॉलर के कच्चे तेल का नुकसान हुआ. अफ्रीक के नाइजीरिया में प्रचूर मात्रा में तेल का उत्पादन होता है. वहीं, वहां के निवासियों का कहना है कि उनके समुदायों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है और वे महसूस करते हैं कि सरकार ने उन्हें छोड़ दिया है.