औगाडौगौ: पश्चिम अफ्रीकी देश बुर्किना फासो में जिहादियों ने एक सैन्य टुकड़ी पर हुए हमला किया है. इस हमले में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 33 लोग घायल हो गए हैं. यह जानकारी बुर्किना फासो सरकार ने दी है. दरअसल, उत्तरी क्षेत्र के महासचिव के एक बयान के मुताबिक औएहिगौया शहर के पास स्थित औरेमा गांव के आसपास स्थित एक सैन्य टुकड़ी पर शनिवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला किया गया है.
बयान में कहा गया है कि छह सैनिकों और 34 सैन्य सहायकों सहित मरने वालों की संख्या 40 है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार हमले में 33 अन्य लोग घायल हो गए हैं. एक सुरक्षा सूत्र ने सिन्हुआ को फोन पर बताया कि हमले के दौरान कम से कम 50 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस क्षेत्र में यह हमला किया गया है, वहां पर अल कायदा और इस्लामिक स्टेट से जुड़े इस्लामी संगठनों ने कब्जा जमा रखा है. हालांकि, अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
हाल ही में बुर्किना फासो सरकार ने जिहादियों के हमले का मुकाबला करने के लिए राज्य को सभी आवश्यक साधन देने की घोषणा की थी. आतंकियों ने पिछले हफ्ते नाइजर सीमा के पास पूर्वोत्तर में कौरकौ और तोंडोबी गांव में आतंकवादियों ने 44 लोगों की हत्या कर दी थी.
ये भी पढ़ें- Shoot Out In America: अलबामा में एक जन्मदिन की पार्टी में भीषण गोलीबारी, एक की मौत, 20 से ज्यादा लोग घायल
आपको बता दें कि बुर्किना फासो आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के सबसे गरीब देशों में से एक बुर्किना फासो में बीते वर्षों में हजारों लोग हिंसा में मारे गए, जबकि 20 लाख से अधिक लोगों ने देश छोड़ दिया है. बुर्किना फासो ने पिछले साल दो बार सेना की ओर से तख्तापलट का सामना किया, लेकिन इके बाद भी ऐसी घटनाएं थम नहीं रही हैं.
(आईएएनएस)