ETV Bharat / international

यूक्रेन में रूस समर्थित प्राधिकार ने लोगों को खेरसॉन शहर खाली करने का आदेश दिया - यूक्रेन में अलर्ट

यूक्रेन (Ukraine) में हालात दिन पर दिन बिगड़ते जा रहे हैं. रूस (Russia) लगातार हमले किए जा रहा है. वहां के बिगड़ते हालातों को देखते हुए खेरसॉन के सभी निवासियों को सुरक्षित जगहों पर जाने की सलाह दी गई है (order evacuation of Kherson).

order evacuation of Kherson
खेरसॉन शहर खाली करने का आदेश दिया
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 7:33 PM IST

कीव : रूस समर्थित प्राधिकार ने यूक्रेन के दक्षिणी शहर खेरसॉन के सभी निवासियों को संभावित यूक्रेनी आक्रमण से पहले तत्काल वहां से दूसरी जगह चले जाने का आदेश दिया है.

शनिवार दोपहर 'टेलीग्राम' पर एक पोस्ट साझा कर क्रेमलिन समर्थक क्षेत्रीय शासन ने नागरिकों से रूस के कब्जे वाले अंदरूनी क्षेत्रों में जाने की अपील की है. शासन ने इसके लिए कीव की गोलाबारी और हमलों के कथित खतरों का हवाला दिया है. खेरसॉन फरवरी में रूसी आक्रमण किये जाने के बाद से रूस के नियंत्रण में है.

जेलेंस्की ने ईबीआरडी प्रमुख से की मुलाकात : उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने यूरोपीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक (ईबीआरडी) के अध्यक्ष ओडिले रेनॉड-बासो से मुलाकात की और देश की युद्ध के बाद की वसूली पर चर्चा की.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रेनॉड-बासो की यूक्रेन यात्रा के महत्व को देखते हुए, जेलेंस्की ने शुक्रवार को कहा कि कीव और ईबीआरडी के बीच सहयोग अब पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक है. ईबीआरडी ने जेलेंस्की के साथ बातचीत के बाद ट्वीट किया, 2022-2023 में अर्थव्यवस्था, निजी क्षेत्र और यूक्रेन में महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के तत्काल पुनर्निर्माण के लिए 3 बिलियन यूरो (2.93 बिलियन डॉलर) तक का निवेश किया जाएगा.

पढ़ें- इंडियन एंबेसी ने जारी की एडवाइजरी, भारत के नागरिक जल्द से जल्द छोड़ दें यूक्रेन

(एजेंसियां)

कीव : रूस समर्थित प्राधिकार ने यूक्रेन के दक्षिणी शहर खेरसॉन के सभी निवासियों को संभावित यूक्रेनी आक्रमण से पहले तत्काल वहां से दूसरी जगह चले जाने का आदेश दिया है.

शनिवार दोपहर 'टेलीग्राम' पर एक पोस्ट साझा कर क्रेमलिन समर्थक क्षेत्रीय शासन ने नागरिकों से रूस के कब्जे वाले अंदरूनी क्षेत्रों में जाने की अपील की है. शासन ने इसके लिए कीव की गोलाबारी और हमलों के कथित खतरों का हवाला दिया है. खेरसॉन फरवरी में रूसी आक्रमण किये जाने के बाद से रूस के नियंत्रण में है.

जेलेंस्की ने ईबीआरडी प्रमुख से की मुलाकात : उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने यूरोपीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक (ईबीआरडी) के अध्यक्ष ओडिले रेनॉड-बासो से मुलाकात की और देश की युद्ध के बाद की वसूली पर चर्चा की.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रेनॉड-बासो की यूक्रेन यात्रा के महत्व को देखते हुए, जेलेंस्की ने शुक्रवार को कहा कि कीव और ईबीआरडी के बीच सहयोग अब पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक है. ईबीआरडी ने जेलेंस्की के साथ बातचीत के बाद ट्वीट किया, 2022-2023 में अर्थव्यवस्था, निजी क्षेत्र और यूक्रेन में महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के तत्काल पुनर्निर्माण के लिए 3 बिलियन यूरो (2.93 बिलियन डॉलर) तक का निवेश किया जाएगा.

पढ़ें- इंडियन एंबेसी ने जारी की एडवाइजरी, भारत के नागरिक जल्द से जल्द छोड़ दें यूक्रेन

(एजेंसियां)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.