मॉस्को : रूस के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को 61 अमेरिकी नागरिकों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की. मंत्रालय ने कहा कि यह कदम 'रूसी राजनीतिक एवं सार्वजनिक हस्तियों के साथ-साथ घरेलू व्यापार के प्रतिनिधियों के खिलाफ लगातार बढ़ते अमेरिकी प्रतिबंधों के जवाब में उठाया जा रहा है.'
इस सूची में अमेरिकी अधिकारी और बड़ी अमेरिकी कंपनियों के पूर्व एवं वर्तमान शीर्ष प्रबंधक शामिल हैं. सूची में वित्त मंत्री जेनेट येलेन, ऊर्जा मंत्री जेनिफर ग्रनहोल्म, व्हाइट हाउस की संचार निदेशक केट बेडिंगफील्ड और नेटफ्लिक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रीड हेस्टिंग्स जैसे लोगों के नाम शामिल हैं.
पढ़ें- यूक्रेन को अमेरिकी मदद से रूस नाराज, बॉर्डर इलाकों में किया ICBM परमाणु हथियारों से युद्धाभ्यास