ETV Bharat / international

Ram Sahaya likely next VP of Nepal: रामसहाय यादव के नेपाल का अगला उपराष्ट्रपति बनने की संभावना - नेपाल अगला उपराष्ट्रपति बनने की संभावना

नेपाल में उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है. इसके लिए तीन प्रमुख दलों के उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. इसमें रामसहाय यादव की प्रबल दावेदारी है.

Etv BharatRamshay Yadav likely to become the next Vice President of Nepal
Etv Bharatरामसहाय यादव के नेपाल का अगला उपराष्ट्रपति बनने की संभावना
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 7:30 AM IST

काठमांडू: नेपाल में आठ दलों के गठबंधन द्वारा देश के अगले उपराष्ट्रपति के लिए मधेसी समुदाय से संबंध रखने वाले नेता रामसहाय यादव को समर्थन देने का फैसला किए जाने के बाद इस पद पर यादव का आसीन होना लगभग तय है. इस पद के लिए 17 मार्च को चुनाव होगा. यादव (52) के अलावा नेपाल की सीपीएन-यूएमएल की ए. लक्ष्मी शाक्य और जनमत पार्टी की ममता झा चुनावी मैदान में हैं. जनता समाजवादी पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार प्रमिला कुमारी यादव ने सोमवार को अपना नामांकन वापस ले लिया.

सत्तारूढ़ सीपीएन-माओइस्ट सेंटर के सचिव गणेश शाह ने कहा कि हालांकि झा भी आठ दलों के सत्तारूढ़ गठबंधन से संबंधित हैं, लेकिन गठबंधन ने रामसहाय के पक्ष में मतदान करने का फैसला किया है. झा और यादव दोनों मधेसी समुदाय से हैं और दोनों आठ दलों के गठबंधन का हिस्सा हैं. नेपाल के दक्षिणी तराई क्षेत्र में मधेसी समुदाय में ज्यादातर भारतीय मूल के लोग हैं. राष्ट्रपति की तरह ही उपराष्ट्रपति का चुनाव संघीय संसद (प्रतिनिधि सभा और नेशनल असेंबली) तथा प्रांतीय विधानसभा के सदस्यों का एक निर्वाचक मंडल करता है. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदाताओं की कुल संख्या 882 है, जिसमें संसद के 332 सदस्य और सात प्रांतों की विधानसभाओं के 550 सदस्य शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Presidential election in Nepal: नेपाल में नेपाली कांग्रेस के उम्मीदवार रामचंद्र पौडेल राष्ट्रपति निर्वाचित हुए

बता दें कि नेपाल में उपराष्ट्रपति के लिए 17 मार्च को चुनाव होगा. नेपाल में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रमुख रूप से तीन दल चुनाव मैदान में है. नेपाल में उपराष्ट्रपति के चुनाव राष्ट्रपति चुनाव की तरह ही होते हैं. चुनाव निर्वाचक मंडल द्वारा कराया जाता है. इस चुनाव में प्रतिनिधि सभा, नेशनल असेंबली और प्रांतीय विधानसभा के सदस्य शामिल होते हैं.

(शिरीष बी प्रधान,पीटीआई-भाषा)

काठमांडू: नेपाल में आठ दलों के गठबंधन द्वारा देश के अगले उपराष्ट्रपति के लिए मधेसी समुदाय से संबंध रखने वाले नेता रामसहाय यादव को समर्थन देने का फैसला किए जाने के बाद इस पद पर यादव का आसीन होना लगभग तय है. इस पद के लिए 17 मार्च को चुनाव होगा. यादव (52) के अलावा नेपाल की सीपीएन-यूएमएल की ए. लक्ष्मी शाक्य और जनमत पार्टी की ममता झा चुनावी मैदान में हैं. जनता समाजवादी पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार प्रमिला कुमारी यादव ने सोमवार को अपना नामांकन वापस ले लिया.

सत्तारूढ़ सीपीएन-माओइस्ट सेंटर के सचिव गणेश शाह ने कहा कि हालांकि झा भी आठ दलों के सत्तारूढ़ गठबंधन से संबंधित हैं, लेकिन गठबंधन ने रामसहाय के पक्ष में मतदान करने का फैसला किया है. झा और यादव दोनों मधेसी समुदाय से हैं और दोनों आठ दलों के गठबंधन का हिस्सा हैं. नेपाल के दक्षिणी तराई क्षेत्र में मधेसी समुदाय में ज्यादातर भारतीय मूल के लोग हैं. राष्ट्रपति की तरह ही उपराष्ट्रपति का चुनाव संघीय संसद (प्रतिनिधि सभा और नेशनल असेंबली) तथा प्रांतीय विधानसभा के सदस्यों का एक निर्वाचक मंडल करता है. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदाताओं की कुल संख्या 882 है, जिसमें संसद के 332 सदस्य और सात प्रांतों की विधानसभाओं के 550 सदस्य शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Presidential election in Nepal: नेपाल में नेपाली कांग्रेस के उम्मीदवार रामचंद्र पौडेल राष्ट्रपति निर्वाचित हुए

बता दें कि नेपाल में उपराष्ट्रपति के लिए 17 मार्च को चुनाव होगा. नेपाल में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रमुख रूप से तीन दल चुनाव मैदान में है. नेपाल में उपराष्ट्रपति के चुनाव राष्ट्रपति चुनाव की तरह ही होते हैं. चुनाव निर्वाचक मंडल द्वारा कराया जाता है. इस चुनाव में प्रतिनिधि सभा, नेशनल असेंबली और प्रांतीय विधानसभा के सदस्य शामिल होते हैं.

(शिरीष बी प्रधान,पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.