मास्को: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि रूस बेलारूस में सामरिक परमाणु हथियार तैनात करने की योजना बना रहा है. पुलिस ने कहा है कि हम ऐसा परमाणु हथियारों के अप्रसार नियमों का उल्लंघन किए बिना करेंगे. बेलारूस की सीमा पोलैंड से सटी है.
पुतिन ने जानकारी दी है कि रूस ने अपने पड़ोसी देश बेलारूस के साथ एक समझौता किया है. उस समझौते के तहत जुलाई तक रूस बेलारूस की सीमा पर टेक्निकल परमाणु हथियार तैनात करेगा. पुलिस ने शनिवार को कहा कि बेलारूस के साथ यह समझौता परमाणु अप्रसार नियमों का उल्लंघन नहीं करता है. पुलिस ने अमेरिका को निशाने पर लेकर कहा कि दशकों तक अमेरिका अपने यूरोपीय सहयोगी देशों की सीमाओं पर परमाणु हथियारों की तैनाती करता आया है.
बेलारूस की सीमा पर टेक्निकल परमाणु हथियारों की तैनाती के लिए रूस स्टोरेज फैसिलिटी का निर्माण कर रहा है, जिसके जुलाई तक पूरा करने की उम्मीद है. पुतिन ने कहा है कि रूस बेलारूल की सीमा पर सिर्फ हथियार तैनात करेगा लेकिन नियंत्रण रूस के पास ही रहेगा.
टेक्निकल परमाणु हथियार क्या हैं: परमाणु हथियारों को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया है, जिसमें स्ट्रैटजिक और टेक्टिकल श्रेणी है. स्ट्रैटजिक परमाणु हथियारों का इस्तेमाल लंबी दूरी तक मार करने के लिए किया जाता है, जबकि टेक्टिकल परमाणु हथियारों कम दूरी के लिए इस्तेमाल किया जाता है. स्ट्रैटजिक परमाणु हथियार ज्यादा तबाही मचाते हैं, जबकि टेक्टिकल परमाणु हथियारों कम तबाही मचाते हैं.
ये भी पढ़ें- China-Russia Relations : नये युग में सर्वांगीण रणनीतिक समन्वित साझेदारी गहराने पर सहमत चीन-रूस
अमेरिकी और रूस के पास परमाणु हथियारों की बात करें तो अभी रूस के पास सबसे ज्यादा परमाणु हथियार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2 हजार से ज्यादा टेक्टिकल परमाणु हथियार हैं, जबकि अमेरिका से पास इनकी संख्या सिर्फ 200 ही है. एक अमेरिकी रिपोर्ट के मुताबिक रूस के पास 5,977 परमाणु हथियार हैं, जबकि अमेरिका के पास 5,428 परमाणु हथियार हैं.