मॉस्को : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) ने सोमवार को पूर्व अमेरिकी तकनीकी ठेकेदार एडवर्ड स्नोडेन (former U.S. intelligence contractor Edward Snowden) को रूसी नागरिकता प्रदान कर दी. राष्ट्रपति द्वारा हस्ताक्षरित एक आदेश के अनुसार, स्नोडेन उन 75 विदेशी नागरिकों में शामिल रहे, जिन्हें रूस की नागरिकता प्रदान की गई है. यह आदेश एक सरकारी वेबसाइट पर साझा किया गया.
अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के एक पूर्व ठेकेदार स्नोडेन अमेरिका में अभियोजन का सामना करने से बचने के लिए 2013 से रूस में रह रहे हैं. स्नोडेन पर अमेरिका के सरकारी निगरानी कार्यक्रमों के विवरण वाले दस्तावेजों को लीक करने का आरोप है. स्नोडेन को 2020 में स्थायी निवास प्रदान किया गया था. उस समय स्नोडेन ने कहा था कि उन्होंने अपनी अमेरिकी नागरिकता को छोड़े बिना रूसी नागरिकता के लिए आवेदन करने की योजना बनाई है.
इससे पहले अमेरिका के पूर्व सुरक्षा कॉन्ट्रैक्टर एडवर्ड स्नोडेन ने कहा था कि अमेरिका की नागरिकता छोड़े बिना वह अपनी पत्नी के साथ रूस की नागरिकता चाहते हैं. बता दें कि यूएस नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी में कॉन्ट्रैक्टर रहे स्नोडेन ने अमेरिकी सरकार की निगरानी कार्यक्रमों से संबंधित गोपनीय दस्तावेज लीक कर दिए थे और वह मुकदमे से बचने के लिए 2013 से रूस में रह रहे हैं. वहीं उनके रूसी वकील ने कहा है कि स्नोडेन को पिछले महीने रूस में स्थायी निवास की अनुमति मिल गई. स्नोडेन की पत्नी लिंड्से मिल्स अमेरिकी नागरिक हैं और वह अपने पति के साथ रूस में ही रह रही हैं. उन्होंने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि वह और उनके पति माता-पिता बनने वाले हैं. उसी दौरान स्नोडेन ने एक ट्वीट कहा था कि अपने माता-पिता से कई साल अलग रहने के बाद अपने बेटे से अलग होने की मेरी और मेरी पत्नी की कोई इच्छा नहीं है.
ये भी पढ़ें - तीन लाख जवानों की आंशिक तैनाती से बिगड़ सकते हैं रूस-यूक्रेन युद्ध के हालात
(इनपुट- एजेंसी)