नई दिल्ली : आपने फिल्म 'बजरंगी भाईजान' देखी होगी, जिसमें अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक पाकिस्तानी रिपोर्टर का रोल निभाते हैं. दरअसल, इस फिल्म में नवाजुद्दीन की ये भूमिका 'चांद नवाब' से प्रेरित थी और यह इतनी फेमस थी कि नवाब ने अपनी वीडियो को नीलामी पर भी लगा दिया था. हालांकि, अब न्यूज चैनलों में कुछ ऐसा ही एक बार फिर से देखने को मिल रहा है. पाकिस्तान का एक और रिपोर्टर का मजेदार रिपोर्टिंग का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
चक्रवात बिपरजॉय गुजरात और कराची के बीच जखाऊ पोर्ट पर बस कुछ ही घंटों में टकराने वाली है. इस चक्रवाती तूफान को लेकर लोगों में दहशत है. वहीं, न्यूज चैनलों ने इसे टीआरपी बढ़ाने का अवसर मान लिया है. चक्रवाती तूफान बिपरजॉय पर रिपोर्टिंग की एक क्लिप सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं. क्लिप पाकिस्तानी रिपोर्टर की है, जो पानी में रहकर रिपोर्टिंग करता नजर आ रहा है. यहां तक कि समुद्र की पानी में कूदकर गहरायी भी नाप लेता है.
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का खतरा भारत और पाकिस्तान पर मंडरा रहा है. लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान के पत्रकार ने इस न्यूज में मसाला डालने के लिए अपनी रिपोर्टिंग के बीच अजीबोगरीब हरकतें कर डाली हैं. पहले भी दर्शकों के मनोरंजन करने वाले कई मजेदार रिपोर्टिंग वीडियो सामने आए हैं. लेकिन चक्रवात बिपरजॉय पर रिपोर्टिंग की इस क्लिप ने उन सभी को पीछे ही छोड़ दिया है.
पाकिस्तान के कराची का एक हालिया वीडियो अपने ऐसे मजेदार रिपोर्टिंग की वजह से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें रिपोर्टर पानी के अंदर रहकर रिपोर्टिंग कर रहा है. वायरल क्लिप में, एक शख्स को 'लाइव रिपोर्टिंग' करते देखा गया है, जो चक्रवात बिपरजॉय से मौसम का हाल बता रहा है. इतने में वह समुद्र की गहराई के बारे में भी बात करता है. इतने में वह कुछ ही क्षणों में अपने माइक्रोफोन के साथ पानी में कूद जाता है और फिर समुद्र से अपनी रिपोर्टिंग शुरू कर देता है. यहां तक कि समुद्र की गहराई बताने के लिए वह पानी के नीचे जाने की कोशिश भी करता है और वहीं से रिपोर्टिंग करते हुए कहता है, "पानी इतना गहरा है कि इसका कोई तल नहीं है."
इसके बाद वह खुद का परिचय देते हुए कहता है कि कराची में अब्दुल रहमान न्यूज के कैमरामैन तैमूर खान के साथ अब्दुल रहमान खान. हालांकि, यह पुष्टि नहीं की गई कि क्या यह शख्स एक पेशेवर रिपोर्टर है या केवल मनोरंजन के उद्देश्य से वीडियो बनाया गया है.