इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. जहां उनकी पार्टी के 30 से ज्यादा नेताओं ने पार्टी से किनारा कर लिया है, वहीं अब उनकी पार्टी पर प्रतिबंध लगाए जाने की जानकारी सामने आ रही है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बुधवार को कहा कि राज्य पर हमला करने के लिए पाकिस्तान पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है.
यह जानकारी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट से सामने आई है, वहीं दूसरी ओर इमरान खान पार्टी पर प्रतिबंध लगाए जाने की आशंका से काफी परेशान हैं. जानकारी यह भी सामने आ रही है कि वह शाम करीब 7.30 बजे पीटीआई पर प्रतिबंध लगाए जाने की संभावना के चलते वीडियो कॉन्फ्रेसिंग करेंगे. माना जा रहा है कि इस फैसले से उनके समर्थकों में आक्रोश फैल सकता है और सैन्य प्रतिष्ठान के साथ उनका टकराव बढ़ सकता है.
-
Pakistan government considering putting a ban on Imran Khan's party: Khawaja Asif
— ANI Digital (@ani_digital) May 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Read @ANI Story | https://t.co/hDPxee4tGj#Pakistan #KhawajaAsif #ImranKhan #PakistanTehreekeInsaf pic.twitter.com/Aj7upsyU1h
">Pakistan government considering putting a ban on Imran Khan's party: Khawaja Asif
— ANI Digital (@ani_digital) May 24, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/hDPxee4tGj#Pakistan #KhawajaAsif #ImranKhan #PakistanTehreekeInsaf pic.twitter.com/Aj7upsyU1hPakistan government considering putting a ban on Imran Khan's party: Khawaja Asif
— ANI Digital (@ani_digital) May 24, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/hDPxee4tGj#Pakistan #KhawajaAsif #ImranKhan #PakistanTehreekeInsaf pic.twitter.com/Aj7upsyU1h
आसिफ ने कहा कि पीटीआई ने राज्य के आधार पर हमला किया है, जो पहले कभी नहीं हुआ. इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. 9 मई, 2023 को भ्रष्टाचार के एक मामले में इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद यह कदम उठाया गया, जिसने पूरे देश में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया. गौरतलब है कि इमरान खान को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय से अल कादिर ट्रस्ट मामले में भ्रष्टाचार विरोधी एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किया गया था.
पढ़ें: Pakistan News : राजनीतिक संकट के बीच PTI नेता कुरैशी और चीमा हुए 'हाउस अरेस्ट'
पाकिस्तानी अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि खान और उनकी पत्नी को एक धर्मार्थ ट्रस्ट के माध्यम से एक रियल एस्टेट टाइकून से रिश्वत के रूप में लाखों डॉलर की जमीन मिली. उनकी गिरफ्तारी के बाद, लाहौर, कराची और इस्लामाबाद सहित कई शहरों में बड़े पैमाने पर हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए थे. बड़ी संख्या में पीटीआई कार्यकर्ताओं ने कोर कमांडर के लाहौर आवास पर धावा बोल दिया था और वहां तोड़-फोड़ के साथ घर में आग लगा दी थी.