ETV Bharat / international

उत्तर कोरिया ने दागी बैलिस्टिक मिसाइल: दक्षिण कोरिया - उत्तर कोरिया

उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल दागी है. इस महीने की शुरूआत में भी उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी.

North Korea fires 'unspecified ballistic missileEtv Bharat
उत्तर कोरिया ने दागी बैलिस्टिक मिसाइलEtv Bharat
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 9:06 AM IST

Updated : Oct 28, 2022, 10:15 AM IST

सियोल : दक्षिण कोरिया ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी जल क्षेत्र की ओर एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी है. दक्षिण कोरिया के ‘ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ’ ने एक बयान में कहा कि मिसाइल ने उत्तर कोरिया के पूर्वी जलक्षेत्र की ओर उड़ान भरी, लेकिन उन्होंने इस बारे में और कोई जानकारी नहीं दी कि मिसाइल कितनी दूर तक गई.

उत्तर कोरिया ने हाल के हफ्तों में कई मिसाइलों और हथियारों का परीक्षण किया है. ताजा परीक्षण दक्षिण कोरिया के 12 दिवसीय वार्षिक सैन्य अभ्यास 'होगुक' के अंतिम दिन किया गया है. इस साल इस अभ्यास में अमेरिकी सैनिकों ने भी हिस्सा लिया है, जिनकी संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. दक्षिण कोरिया और अमेरिका की वायु सेनाओं ने अगले सप्ताह व्यापक प्रशिक्षण आयोजित करने की योजना बनाई है.

उत्तर कोरिया दक्षिण कोरिया और अमेरिका के इस तरह के नियमित सैन्य अभ्यासों को अपने ऊपर हमले की तैयारियों के तौर पर देखता है. हालांकि, दक्षिण कोरिया और अमेरिका का कहना है कि वे रक्षा के लिए ये अभ्यास करते हैं.

बता दें कि इस महीने की शुरूआत में भी उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी. यह मिसाइल जापान के ऊपर से गुजरते हुए प्रशांत महासागर में गिरने की आशंका जतायी गई थी. बता दें कि इससे पहले उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल दागने के बाद जापान के अधिकारियों ने आस-पास की इमारतों को खाली करने के वास्ते पूर्वोत्तर क्षेत्र के निवासियों के लिए ‘जे -अलर्ट’ जारी किया था.

ये भी पढ़ें- एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद सीईओ पराग अग्रवाल को निकाला

2017 के बाद पहली बार ऐसा 'अलर्ट' जारी किया गया था. जापान के होक्काइदो और आओमोरी क्षेत्र में ट्रेन सेवाएं कुछ समय के लिए निलंबित की गईं थी. जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने पत्रकारों से कहा कि उत्तर कोरिया द्वारा हाल ही में किए गए परीक्षण की कड़ी निंदा की थी. उन्होंने कहा कि वह स्थिति को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के साथ चर्चा करेंगे.

सियोल : दक्षिण कोरिया ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी जल क्षेत्र की ओर एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी है. दक्षिण कोरिया के ‘ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ’ ने एक बयान में कहा कि मिसाइल ने उत्तर कोरिया के पूर्वी जलक्षेत्र की ओर उड़ान भरी, लेकिन उन्होंने इस बारे में और कोई जानकारी नहीं दी कि मिसाइल कितनी दूर तक गई.

उत्तर कोरिया ने हाल के हफ्तों में कई मिसाइलों और हथियारों का परीक्षण किया है. ताजा परीक्षण दक्षिण कोरिया के 12 दिवसीय वार्षिक सैन्य अभ्यास 'होगुक' के अंतिम दिन किया गया है. इस साल इस अभ्यास में अमेरिकी सैनिकों ने भी हिस्सा लिया है, जिनकी संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. दक्षिण कोरिया और अमेरिका की वायु सेनाओं ने अगले सप्ताह व्यापक प्रशिक्षण आयोजित करने की योजना बनाई है.

उत्तर कोरिया दक्षिण कोरिया और अमेरिका के इस तरह के नियमित सैन्य अभ्यासों को अपने ऊपर हमले की तैयारियों के तौर पर देखता है. हालांकि, दक्षिण कोरिया और अमेरिका का कहना है कि वे रक्षा के लिए ये अभ्यास करते हैं.

बता दें कि इस महीने की शुरूआत में भी उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी. यह मिसाइल जापान के ऊपर से गुजरते हुए प्रशांत महासागर में गिरने की आशंका जतायी गई थी. बता दें कि इससे पहले उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल दागने के बाद जापान के अधिकारियों ने आस-पास की इमारतों को खाली करने के वास्ते पूर्वोत्तर क्षेत्र के निवासियों के लिए ‘जे -अलर्ट’ जारी किया था.

ये भी पढ़ें- एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद सीईओ पराग अग्रवाल को निकाला

2017 के बाद पहली बार ऐसा 'अलर्ट' जारी किया गया था. जापान के होक्काइदो और आओमोरी क्षेत्र में ट्रेन सेवाएं कुछ समय के लिए निलंबित की गईं थी. जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने पत्रकारों से कहा कि उत्तर कोरिया द्वारा हाल ही में किए गए परीक्षण की कड़ी निंदा की थी. उन्होंने कहा कि वह स्थिति को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के साथ चर्चा करेंगे.

Last Updated : Oct 28, 2022, 10:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.