बीजिंग: चीनी प्राधिकारियों ने शनिवार को आधिकारिक पुष्टि की कि इस सप्ताह की शुरुआत में चाइना ईस्टर्न 737-800 विमान दुर्घटना में कोई जीवित नहीं बचा है. चीन के नागरिक विमानन प्रशासन के एक अधिकारी ने देर रात एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की. इस विमान में 132 व्यक्ति सवार थे.
यह भी पढ़ें-चीन की तीन विमानन कंपनियों ने बोइंग से मुआवजे की मांग की
सरकारी मीडिया ने बताया कि जांचकर्ताओं ने डीएनए जांच के जरिये 120 मृतकों की पहचान कर ली गई है. गौरतलब है कि सोमवार को चीन का एक यात्री विमान उड़ान के दौरान करीब दो मिनट 15 सेकंड के भीतर 29,100 फुट की ऊंचाई से 9,075 फुट की ऊंचाई पर आ गया था, जिसके बाद वह गुआंग्शी पर्वतीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसी कड़ी में चीन सरकार के आधिकारिक मीडिया ने शुक्रवार को यह बताया था कि दुर्घटनाग्रस्त विमान का दूसरा दूसरा ब्लैक बॉक्स मिल गया है जिसका बीजिंग स्थित प्रयोगशाला में विश्लेषण किया जा रहा है.
(पीटीआई-भाषा)