ETV Bharat / international

Nepal PM's Twitter Account Hacked : नेपाल के पीएम का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल का आधिकारिक ट्विटर हैंडल हैक कर लिया गया है. उनकी प्रोफाइल की जगह BLUR अकाउंट दिख रहा है.

Twitter Account Hacked
नेपाल के पीएम का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है.
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 7:32 AM IST

Updated : Mar 16, 2023, 7:51 AM IST

काठमांडू (नेपाल) : नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल का आधिकारिक ट्विटर हैंडल @PM_Nepal गुरुवार तड़के हैक कर लिया गया. उनके ट्विटर अकाउंट में दहल के प्रोफाइल की जगह BLUR अकाउंट दिख रहा है, जो प्रो ट्रेडर्स के लिए नॉन-फंजिबल टोकन मार्केटप्लेस है. ट्विटर अकाउंट पर, @PM_Nepal ने NFT के संबंध में एक ट्वीट को पिन किया जिसमें लिखा था कि बुलावा आ गया है. अपना BAKC/सीवरपास तैयार करें और गड्ढे में उतरें! https://thesummoning.party. इस अकाउंट के 690.1K फॉलोअर्स हैं.

यह पहली बार नहीं है जब किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति का ट्विटर हैंडल हैक हुआ है. वैसे हैकर्स ज्यादातर ऐसा करते हैं. जिनको चर्चा में आना होता है. हाल के दिनों में किसी हैकर ने पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का हैंडल हैक कर लिया था. टीएमसी के हैंडल का भी प्रोफाइल फोटो और डिसक्रिप्शन बदल दिया गया था. टीएमसी के प्रोफाइल फोटो की जगह युग लैब्स की तस्वीर लगी थी. जो की अमेरिका से काम करने वाली एक ब्लॉक चेन कंपनी है.

पढ़ें : TMC Twitter account hacked: टीएमसी का ट्विटर अकाउंट हैक, नाम बदलकर किया यूगा लैब्स

ट्विटर अकाउंट हैक हैक होने पर क्या करें : ट्विटर के बेवसाइट पर जा कर पासवर्ड रीसेट का अनुरोध करने के लिए फॉर्म भरें. ट्विटर की बेवसाइट के मुताबिक इसके लिए आपको अपने यूजर नेम और ईमेल आईडी दोनों देना होगा. ट्विटर आपके ईमेल पर एक पासवर्ड रीसेट लिंक भेजेगा. उस लिंक को क्लिक करें और लॉगिन कर ले. चेक करें की आपके ट्विटर अकाउंट की सेटिंग्स में कोई छेड़छाड़ तो नहीं की गई है. अपना बदला हुआ पासवर्ड याद रखें.

पढ़ें : वाईएसआर कांग्रेस का ट्विटर हैंडल हैक

ट्विटर की बेवसाइट के मुताबिक यदि आप अब भी लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं तो आप ट्विटर को ईमेल करें. उसी ईमेल से जो आपके ट्विटर खाते से लिंक है. ट्विटर उस ईमेल पर अतिरिक्त जानकारी और निर्देश भेजेगा. ध्यान रखें अपना पासवर्ड रीसेट का अनुरोध भेजते समय अपना यूजर नेम और वह तारीख जब आपने पिछली बार ट्विटर अकाउंट एक्सेस किया था जरूर बतायें.

पढ़ें : मुंबई जीआरपी का ट्विटर हैंडल हैक : अधिकारी
(एएनआई)

काठमांडू (नेपाल) : नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल का आधिकारिक ट्विटर हैंडल @PM_Nepal गुरुवार तड़के हैक कर लिया गया. उनके ट्विटर अकाउंट में दहल के प्रोफाइल की जगह BLUR अकाउंट दिख रहा है, जो प्रो ट्रेडर्स के लिए नॉन-फंजिबल टोकन मार्केटप्लेस है. ट्विटर अकाउंट पर, @PM_Nepal ने NFT के संबंध में एक ट्वीट को पिन किया जिसमें लिखा था कि बुलावा आ गया है. अपना BAKC/सीवरपास तैयार करें और गड्ढे में उतरें! https://thesummoning.party. इस अकाउंट के 690.1K फॉलोअर्स हैं.

यह पहली बार नहीं है जब किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति का ट्विटर हैंडल हैक हुआ है. वैसे हैकर्स ज्यादातर ऐसा करते हैं. जिनको चर्चा में आना होता है. हाल के दिनों में किसी हैकर ने पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का हैंडल हैक कर लिया था. टीएमसी के हैंडल का भी प्रोफाइल फोटो और डिसक्रिप्शन बदल दिया गया था. टीएमसी के प्रोफाइल फोटो की जगह युग लैब्स की तस्वीर लगी थी. जो की अमेरिका से काम करने वाली एक ब्लॉक चेन कंपनी है.

पढ़ें : TMC Twitter account hacked: टीएमसी का ट्विटर अकाउंट हैक, नाम बदलकर किया यूगा लैब्स

ट्विटर अकाउंट हैक हैक होने पर क्या करें : ट्विटर के बेवसाइट पर जा कर पासवर्ड रीसेट का अनुरोध करने के लिए फॉर्म भरें. ट्विटर की बेवसाइट के मुताबिक इसके लिए आपको अपने यूजर नेम और ईमेल आईडी दोनों देना होगा. ट्विटर आपके ईमेल पर एक पासवर्ड रीसेट लिंक भेजेगा. उस लिंक को क्लिक करें और लॉगिन कर ले. चेक करें की आपके ट्विटर अकाउंट की सेटिंग्स में कोई छेड़छाड़ तो नहीं की गई है. अपना बदला हुआ पासवर्ड याद रखें.

पढ़ें : वाईएसआर कांग्रेस का ट्विटर हैंडल हैक

ट्विटर की बेवसाइट के मुताबिक यदि आप अब भी लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं तो आप ट्विटर को ईमेल करें. उसी ईमेल से जो आपके ट्विटर खाते से लिंक है. ट्विटर उस ईमेल पर अतिरिक्त जानकारी और निर्देश भेजेगा. ध्यान रखें अपना पासवर्ड रीसेट का अनुरोध भेजते समय अपना यूजर नेम और वह तारीख जब आपने पिछली बार ट्विटर अकाउंट एक्सेस किया था जरूर बतायें.

पढ़ें : मुंबई जीआरपी का ट्विटर हैंडल हैक : अधिकारी
(एएनआई)

Last Updated : Mar 16, 2023, 7:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.