ETV Bharat / international

चीन में म्यांमार के राजदूत का निधन

author img

By

Published : Aug 8, 2022, 6:14 PM IST

Updated : Aug 8, 2022, 9:17 PM IST

चीन में म्यांमार के राजदूत मायो थांट पे का निधन हो गया है. मायो थांट 2019 से ही चीन में म्यांमार के राजदूत के रूप में कार्यरत थे. राजदूत की मौत कब हुई और कैसे हुई, चीन की सरकार ने इसकी जानकारी नहीं दी है.

Myanmar ambassador died
म्यांमार राजदूत का निधन

बीजिंग: चीन में म्यांमार के राजदूत का निधन हो गया है. चीन की सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने म्यांमार के राजदूत मायो थांट पे की कथित मौत के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, 'मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि आपने क्या उल्लेख किया है.'

प्रवक्ता वांग वेनबिन ने यह नहीं बताया कि राजदूत की मौत कब हुई और उसकी मौत का क्या कारण था. मायो थांट पे 2019 से ही चीन में म्यांमार के राजदूत के रूप में कार्यरत थे. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, 'उन्होंने खुद को चीन-म्यांमार संबंधों के विकास के लिए समर्पित कर दिया था.' उन्होंने कहा, 'हम उनके आकस्मिक निधन पर गहरी संवेदना और खेद व्यक्त करते हैं और उनके परिवार के प्रति हमारी सच्ची संवेदना है.'

गौरतलब है कि चीन म्यांमार के सबसे करीबी सहयोगियों में से एक है और उसने देश में सत्तारूढ़ सेना के लिए स्पष्ट समर्थन व्यक्त किया है जिसने पिछले साल म्यांमार की सत्ता पर कब्जा कर लिया था.

(पीटीआई-भाषा)

बीजिंग: चीन में म्यांमार के राजदूत का निधन हो गया है. चीन की सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने म्यांमार के राजदूत मायो थांट पे की कथित मौत के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, 'मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि आपने क्या उल्लेख किया है.'

प्रवक्ता वांग वेनबिन ने यह नहीं बताया कि राजदूत की मौत कब हुई और उसकी मौत का क्या कारण था. मायो थांट पे 2019 से ही चीन में म्यांमार के राजदूत के रूप में कार्यरत थे. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, 'उन्होंने खुद को चीन-म्यांमार संबंधों के विकास के लिए समर्पित कर दिया था.' उन्होंने कहा, 'हम उनके आकस्मिक निधन पर गहरी संवेदना और खेद व्यक्त करते हैं और उनके परिवार के प्रति हमारी सच्ची संवेदना है.'

गौरतलब है कि चीन म्यांमार के सबसे करीबी सहयोगियों में से एक है और उसने देश में सत्तारूढ़ सेना के लिए स्पष्ट समर्थन व्यक्त किया है जिसने पिछले साल म्यांमार की सत्ता पर कब्जा कर लिया था.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Aug 8, 2022, 9:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.