लाहौर : पाकिस्तानी आतंकवाद निरोधक अधिकारियों ने शनिवार को दावा किया कि उन्होंने प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के पांच संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार कर पंजाब प्रांत में प्रमुख प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है. पंजाब पुलिस के आतंकवाद निरोधक विभाग (CTD) ने कहा कि उसने इस सप्ताह प्रांत के विभिन्न जिलों में 179 खुफिया-आधारित अभियान चलाए. इस दौरान पांच आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया.
सीटीडी ने कहा कि उसने तहरीक-ए-तालिबान (TTP) और लश्कर-ए-झंगवी (LeJ) आतंकवादी समूहों से जुड़े आतंकवादियों को गिरफ्तार करके एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया क्योंकि आतंकवादियों ने पूरे प्रांत में तोड़फोड़ की योजना बनाई थी और महत्वपूर्ण को निशाना बनाना चाहते थे. सीटीडी ने एक बयान में कहा कि इन आतंकवादियों की गिरफ्तारी साहीवाल, पाकपट्टन, बहावलपुर और रावलपिंडी में खुफिया आधारित अभियानों के दौरान की गई. गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से करीब आधा किलो विस्फोटक, दो हैंड ग्रेनेड, 2 आईईडी बम, पांच डेटोनेटर, 13 फीट सेफ्टी फ्यूज वायर, 3.5 फीट प्राइमा कार्ड और प्रतिबंधित साहित्य बरामद किया गया. पुलिस ने आतंकवादियों के खिलाफ पांच मामले दर्ज किए हैं और उन्हें पूछताछ के लिए अज्ञात स्थान पर भेज दिया है.
बता दें कि इससे पहले आतंकवादियों ने मियांवाली में पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ) के ट्रेनिंग बेस पर हमला कर दिया था. इस दौरान पाकिस्तानी सैनिकों ने 9 आतंकियों को मार गिराया था. वहीं तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से संबद्ध एक नए उभरे आतंकवादी समूह तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान (टीजेपी) ने हमले की जिम्मेदारी ली थी.
ये भी पढ़ें - पाकिस्तान में मियांवाली ट्रेनिंग एयर बेस पर फिदायीन हमला, सैनिकों ने 9 आतंकी मार गिराए