मनीला: कोरियन एअर का एक विमान बारिश के कारण फिलीपीन हवाई अड्डे पर रनवे से आगे निकलने के बाद सोमवार को भी घास के मैदान में फंसा रहा. विमान में सवार 162 यात्रियों और चालक दल के 11 सदस्यों में से किसी को चोटें नहीं आयी. यात्रियों को विमान से बाहर निकलने के लिए आपातकालीन द्वार का इस्तेमाल करना पड़ा. देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक मैक्टन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अपने इकलौते रनवे पर विमान के फंसे होने के कारण बंद है.
पढ़ें: ब्रिटेन PM पद की रेस से पीछे हटे बोरिस जॉनसन, जीत के करीब पहुंचे ऋषि सुनक
दर्जनों उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. इस घटना में विमान को भी नुकसान पहुंचा है. फिलीपीन घटना की जांच करा रहा है. 'कोरियन एअर लाइंस को डॉट' ने एक बयान में कहा कि दक्षिण कोरिया के इंचियोन से एअरबस ए330 विमान ने रनवे से आगे निकलने से पहले दो बार नीचे उतरने की कोशिश की थी.