ETV Bharat / international

जयशंकर ने सऊदी अरब के प्रिंस से भेंट की, पीएम मोदी का लिखित संदेश सौंपा - प्रधानमंत्री मोदी लिखित

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सऊदी अरब की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा के दौरान सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की.

Jaishankar met the Crown Prince of Saudi Arabia, handed over a written message from PM Modi
जयशंकर ने सऊदी अरब के युवराज से मुलाकात की, प्रधानमंत्री मोदी का लिखित संदेश सौंपा
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 12:06 PM IST

जेद्दाह: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिया गया लिखित संदेश सौंपा. इस दौरान उन्होंने युवराज को द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति से भी अवगत कराया. जयशंकर दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए शनिवार को तीन दिवसीय यात्रा पर सऊदी अरब पहुंचे.

विदेश मंत्री के रूप में यह सऊदी अरब की उनकी पहली यात्रा है. उन्होंने रविवार को जेद्दा में सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की. सऊदी प्रेस एजेंसी ने बताया कि युवराज मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअजीज को प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से एक लिखित संदेश मिला है. एजेंसी ने कहा कि जेद्दा में युवराज के कार्यालय में हुई बैठक के दौरान विदेश मंत्री जयशंकर ने मोहम्मद बिन सलमान को यह लिखित संदेश सौंपा.

ये भी पढ़ें- फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना 14-15 सितंबर को भारत का दौरा करेंगी

बैठक के दौरान, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों और उन्हें प्रगाढ़ बनाने के अवसरों की समीक्षा की गई और नवीनतम क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों पर चर्चा की गई.
जयशंकर ने ट्वीट किया, 'आज शाम जेद्दा में युवराज मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की. प्रधानमंत्री मोदी का संदेश दिया. उन्हें हमारे द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति से अवगत कराया. हमारे संबंधों के बारे में विचार साझा करने के लिए उनका धन्यवाद.'

(पीटीआई-भाषा)

जेद्दाह: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिया गया लिखित संदेश सौंपा. इस दौरान उन्होंने युवराज को द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति से भी अवगत कराया. जयशंकर दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए शनिवार को तीन दिवसीय यात्रा पर सऊदी अरब पहुंचे.

विदेश मंत्री के रूप में यह सऊदी अरब की उनकी पहली यात्रा है. उन्होंने रविवार को जेद्दा में सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की. सऊदी प्रेस एजेंसी ने बताया कि युवराज मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअजीज को प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से एक लिखित संदेश मिला है. एजेंसी ने कहा कि जेद्दा में युवराज के कार्यालय में हुई बैठक के दौरान विदेश मंत्री जयशंकर ने मोहम्मद बिन सलमान को यह लिखित संदेश सौंपा.

ये भी पढ़ें- फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना 14-15 सितंबर को भारत का दौरा करेंगी

बैठक के दौरान, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों और उन्हें प्रगाढ़ बनाने के अवसरों की समीक्षा की गई और नवीनतम क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों पर चर्चा की गई.
जयशंकर ने ट्वीट किया, 'आज शाम जेद्दा में युवराज मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की. प्रधानमंत्री मोदी का संदेश दिया. उन्हें हमारे द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति से अवगत कराया. हमारे संबंधों के बारे में विचार साझा करने के लिए उनका धन्यवाद.'

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.