ETV Bharat / international

गाजा में शिफा अस्पताल के पास मिला इजरायली सैनिक का शव, हमास ने हमले के बाद बनाया था बंधक

सेंट्रल इजरायल में मोदीन के निवासी मार्सियानो को 7 अक्टूबर को किबुतज नाहल ओज से अपहरण किया गया था. बयान में कहा गया कि उन्हें स्थानीय समय के अनुसार शुक्रवार को दफनाया जाएगा. सोमवार रात, हमास ने मार्सियानो का एक वीडियो जारी किया, जिसे इजरायल रक्षा बलों ने 'मनोवैज्ञानिक आतंकवाद' के रूप परिभाषित किया. Israel Defence Forces, IDF news, Israel Hamas Conflict, Israel Hamas War, Hamas Gaza Conflict, Noa Marciano

Israel hamas conflict
इजरायल की सेना ने कहा कि मार्सियानो का शव गाजा पट्टी में शिफा अस्पताल के पास एक इमारत में पाया गया था.
author img

By ANI

Published : Nov 18, 2023, 8:20 AM IST

Updated : Nov 18, 2023, 11:02 AM IST

तेल अवीव : इजरायल रक्षा बलों ने घोषणा की कि उसने शुक्रवार सुबह गाजा में एक और बंधक का शव बरामद किया. आईडीएफ के मुताबिक यह दो दिनों के अंदर पाया गया दूसरा दूसरा शव है. आईडीएफ ने एक बयान में कहा कि 19 वर्षीय आईडीएफ सैनिक कॉर्पोरल नोआ मार्सियानो का शव बरामद किया गया है. हमास ने कॉर्पोरल नोआ मार्सियानो का अपहरण कर लिया था. बयान में कहा गया है कि आईडीएफ के सैनिकों को उनका शव उत्तरी गाजा के शिफा अस्पताल से सटे एक इमरात में मिला.

Israel hamas conflict
नोआ मार्सियानो की अंतिम यात्रा में शामिल इजरायली लोग और सैनिक.

इससे पहले सोमवार को हमास की ओर से जारी किये गये वीडियो में दावा किया गया था कि मार्सियानो की जान हमास के ठिकाने पर इजरायली हवाई हमले के कारण गई. वीडियो का विश्लेषण करने वाले सैन्य अधिकारियों ने कहा कि मार्सियानो की चोटें हवाई हमलों में आने वाली चोटों के अनुरूप नहीं हैं.

Israel hamas conflict
इजरायली सैनिकों ने कॉर्पोरल की अंतिम यात्रा में हिस्सा लिया.

वीडियो के जारी होने के बाद आईडीएफ ने उस समय एक बयान में कहा कि देखे गए घाव बुलेट की चोटों के साथ अधिक सुसंगत दिखाई देते हैं. एक संकेत भी है कि वह ऊंचाई से गिरने से संबंधित चोटों से पीड़ित हो सकती है. गुरुवार की रात, आईडीएफ ने घोषणा की कि उसने येहुदित वीस का शव बरामद किया. 64 वर्षीय किबुत्ज बेरी के निवासी वीस कैंसर से पीड़ित थे. उनका शव शिफा अस्पताल के पास एक इमारत में पाया गया था.

Israel hamas conflict
इजरायली सैनिकों ने कॉर्पोरल की अंतिम यात्रा में हिस्सा लिया.

आईडीएफ ने कहा कि शिफा अस्पताल में जहां विस का शव मिला वहां से राइफल, रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड और अन्य सैन्य उपकरण भी मिले. बता दें कि सात अक्टूबर को हमास ने दक्षिणी इजरायली समुदायों पर अपने हमले में 1,200 लोगों को मार डाला और लगभग 240 बंधकों को लिया था.

Israel hamas conflict
नोआ मार्सियानो की अंतिम यात्रा में शामिल इजरायली लोग और सैनिक.
Israel hamas conflict
नोआ मार्सियानो की अंतिम यात्रा में शामिल इजरायली लोग और सैनिक.

ये भी पढ़ें

तेल अवीव : इजरायल रक्षा बलों ने घोषणा की कि उसने शुक्रवार सुबह गाजा में एक और बंधक का शव बरामद किया. आईडीएफ के मुताबिक यह दो दिनों के अंदर पाया गया दूसरा दूसरा शव है. आईडीएफ ने एक बयान में कहा कि 19 वर्षीय आईडीएफ सैनिक कॉर्पोरल नोआ मार्सियानो का शव बरामद किया गया है. हमास ने कॉर्पोरल नोआ मार्सियानो का अपहरण कर लिया था. बयान में कहा गया है कि आईडीएफ के सैनिकों को उनका शव उत्तरी गाजा के शिफा अस्पताल से सटे एक इमरात में मिला.

Israel hamas conflict
नोआ मार्सियानो की अंतिम यात्रा में शामिल इजरायली लोग और सैनिक.

इससे पहले सोमवार को हमास की ओर से जारी किये गये वीडियो में दावा किया गया था कि मार्सियानो की जान हमास के ठिकाने पर इजरायली हवाई हमले के कारण गई. वीडियो का विश्लेषण करने वाले सैन्य अधिकारियों ने कहा कि मार्सियानो की चोटें हवाई हमलों में आने वाली चोटों के अनुरूप नहीं हैं.

Israel hamas conflict
इजरायली सैनिकों ने कॉर्पोरल की अंतिम यात्रा में हिस्सा लिया.

वीडियो के जारी होने के बाद आईडीएफ ने उस समय एक बयान में कहा कि देखे गए घाव बुलेट की चोटों के साथ अधिक सुसंगत दिखाई देते हैं. एक संकेत भी है कि वह ऊंचाई से गिरने से संबंधित चोटों से पीड़ित हो सकती है. गुरुवार की रात, आईडीएफ ने घोषणा की कि उसने येहुदित वीस का शव बरामद किया. 64 वर्षीय किबुत्ज बेरी के निवासी वीस कैंसर से पीड़ित थे. उनका शव शिफा अस्पताल के पास एक इमारत में पाया गया था.

Israel hamas conflict
इजरायली सैनिकों ने कॉर्पोरल की अंतिम यात्रा में हिस्सा लिया.

आईडीएफ ने कहा कि शिफा अस्पताल में जहां विस का शव मिला वहां से राइफल, रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड और अन्य सैन्य उपकरण भी मिले. बता दें कि सात अक्टूबर को हमास ने दक्षिणी इजरायली समुदायों पर अपने हमले में 1,200 लोगों को मार डाला और लगभग 240 बंधकों को लिया था.

Israel hamas conflict
नोआ मार्सियानो की अंतिम यात्रा में शामिल इजरायली लोग और सैनिक.
Israel hamas conflict
नोआ मार्सियानो की अंतिम यात्रा में शामिल इजरायली लोग और सैनिक.

ये भी पढ़ें

Last Updated : Nov 18, 2023, 11:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.