ETV Bharat / international

Biden On Israel And Ukraine: बाइडेन बोले- हमास और पुतिन दोनों लोकतंत्र के लिए खतरा हैं

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइल और यूक्रेन के लिए बड़े पैमाने पर नए सहायता पैकेज की घोषणा की है. साथ ही, उन्होंने अमेरिका में यहूदी-विरोधीवाद और इस्लामोफोबिया में वृद्धि की दृढ़ता से निंदा की है. पढ़ें पूरी खबर... US President, US President Joe Biden, Joe Biden On Israel Ukrain, Joe Biden On Hamas and Russia

Biden On Israel And Ukraine
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिका को संबोधित किया. (तस्वीर : रायटर)
author img

By PTI

Published : Oct 20, 2023, 9:15 AM IST

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने घोषणा की कि इजराइल और यूक्रेन का अपनी लड़ाइयों को जीतना अमेरिका के लिए महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि यह अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी है. गुरुवार को बाइडेन ने इन दोनों देशों को सैन्य सहायता के लिए अरबों डॉलर के लिए तैयार किया है.

  • #WATCH | US President Joe Biden says "The assault on Israel echoes nearly 20 months of war, tragedy, and brutality inflicted on the people of Ukraine, people that were very badly hurt since Putin launched his all-out invasion. Hamas and Putin represent different threats, but they… pic.twitter.com/QwgHQfivT3

    — ANI (@ANI) October 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बाइडेन ने कहा कि यदि अंतरराष्ट्रीय आक्रामकता को जारी रखने की अनुमति दी जाती है तो संघर्ष और अराजकता दुनिया के अन्य हिस्सों में फैल सकती है. बाइडेन ने कहा कि हमास और पुतिन विभिन्न खतरों का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने कहा कि रूस और हमास दोनों एक पड़ोसी लोकतंत्र को पूरी तरह से खत्म करना चाहते हैं.

  • #WATCH | US President Joe Biden says "...Iran is supporting Russia's in Ukraine, and it's supporting Hamas and other terrorist groups in the region and will continue to hold them accountable, I might add. The United States and our partners across the region are working to build a… pic.twitter.com/qniDnX0ZZc

    — ANI (@ANI) October 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस को एक जरूरी फंडिंग अनुरोध भेजेंगे. अनुमान के मुताबिक यह राशि लगभग 100 बिलियन अमरीकी डालर के आस-पास होगी. माना जा रहा है कि बाइडेन शुक्रवार को कांग्रेस में यह प्रस्ताव लेकर आयेंगे. इस प्रस्ताव में यूक्रेन, इजराइल, ताइवान, मानवीय सहायता और सीमा प्रबंधन के लिए राशि मुहैया कराना शामिल है. बाइडेन में कहा कि यह एक स्मार्ट निवेश है जो पीढ़ियों के लिए अमेरिकी सुरक्षा के लिए लाभांश का भुगतान करने जा रहा है.

बाइडेन का भाषण उनके इजरायल दौरे के बाद आया है. इजराइल में उन्होंने कहा कि हमास के खिलाफ अपनी लड़ाई में उनके साथ एकजुटता दिखाई और गाजा पट्टी में फिलिस्तीनियों को अधिक मानवीय सहायता पहुंचने देने के लिए वकालत की. अपने संबोधन में बाइडेन ने यूक्रेनी के राष्ट्रपति वोलोडिमियर जेलेंस्की के साथ बात करने पर जोर दिया.

ये भी पढ़ें

उन्होंने कहा कि अमेरिका कीव के साथ मजबूती से खड़ा है. व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बाइडेन ने गुरुवार को पूरे सप्ताह करीबी सहयोगियों के साथ काम करने के बाद अपना भाषण दिया.

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने घोषणा की कि इजराइल और यूक्रेन का अपनी लड़ाइयों को जीतना अमेरिका के लिए महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि यह अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी है. गुरुवार को बाइडेन ने इन दोनों देशों को सैन्य सहायता के लिए अरबों डॉलर के लिए तैयार किया है.

  • #WATCH | US President Joe Biden says "The assault on Israel echoes nearly 20 months of war, tragedy, and brutality inflicted on the people of Ukraine, people that were very badly hurt since Putin launched his all-out invasion. Hamas and Putin represent different threats, but they… pic.twitter.com/QwgHQfivT3

    — ANI (@ANI) October 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बाइडेन ने कहा कि यदि अंतरराष्ट्रीय आक्रामकता को जारी रखने की अनुमति दी जाती है तो संघर्ष और अराजकता दुनिया के अन्य हिस्सों में फैल सकती है. बाइडेन ने कहा कि हमास और पुतिन विभिन्न खतरों का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने कहा कि रूस और हमास दोनों एक पड़ोसी लोकतंत्र को पूरी तरह से खत्म करना चाहते हैं.

  • #WATCH | US President Joe Biden says "...Iran is supporting Russia's in Ukraine, and it's supporting Hamas and other terrorist groups in the region and will continue to hold them accountable, I might add. The United States and our partners across the region are working to build a… pic.twitter.com/qniDnX0ZZc

    — ANI (@ANI) October 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस को एक जरूरी फंडिंग अनुरोध भेजेंगे. अनुमान के मुताबिक यह राशि लगभग 100 बिलियन अमरीकी डालर के आस-पास होगी. माना जा रहा है कि बाइडेन शुक्रवार को कांग्रेस में यह प्रस्ताव लेकर आयेंगे. इस प्रस्ताव में यूक्रेन, इजराइल, ताइवान, मानवीय सहायता और सीमा प्रबंधन के लिए राशि मुहैया कराना शामिल है. बाइडेन में कहा कि यह एक स्मार्ट निवेश है जो पीढ़ियों के लिए अमेरिकी सुरक्षा के लिए लाभांश का भुगतान करने जा रहा है.

बाइडेन का भाषण उनके इजरायल दौरे के बाद आया है. इजराइल में उन्होंने कहा कि हमास के खिलाफ अपनी लड़ाई में उनके साथ एकजुटता दिखाई और गाजा पट्टी में फिलिस्तीनियों को अधिक मानवीय सहायता पहुंचने देने के लिए वकालत की. अपने संबोधन में बाइडेन ने यूक्रेनी के राष्ट्रपति वोलोडिमियर जेलेंस्की के साथ बात करने पर जोर दिया.

ये भी पढ़ें

उन्होंने कहा कि अमेरिका कीव के साथ मजबूती से खड़ा है. व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बाइडेन ने गुरुवार को पूरे सप्ताह करीबी सहयोगियों के साथ काम करने के बाद अपना भाषण दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.