ETV Bharat / international

बड़ा फैसला : पाकिस्तानी संगठन के खिलाफ इजराइल हुआ सख्त, इजराइली दूतावास ने जारी किया ये बयान - 26 11 mumbai terrorist attack

26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों की 15वीं बरसी से पहले इजरायल ने लश्कर-ए-तैयबा को आतंकी संगठन की सूची में डाल दिया है. 2008 के आतंकी हमलों में कई इजरायली नागरिक भी शामिल थे. Mumbai terrorist attack . Lashkar e Taiba . 26/11 mumbai terrorist attack .

Hamas leader claims close to reaching truce agreement for hostage release
इजरायल ने लश्कर-ए-तैयबा को आतंकी संगठन की सूची में डाला
author img

By PTI

Published : Nov 21, 2023, 2:16 PM IST

Updated : Nov 21, 2023, 2:30 PM IST

यरूशलम/नयी दिल्ली : इजरायल ने 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों की 15वीं बरसी से पहले मंगलवार को पाकिस्तान से संचालित लश्कर-ए-तैयबा को आतंकी संगठन की सूची में डाल दिया. मुंबई में 26 नवंबर 2008 को कई जगहों पर हुए आतंकी हमलों में 166 लोग मारे गए थे जिनमें कई इजरायली नागरिक भी शामिल थे. नयी दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास ने एक बयान में कहा, "मुंबई आतंकी हमलों की 15वीं बरसी पर इजरायल ने Lashkar e Taiba को आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध किया है."

बयान में कहा गया, "भारत सरकार ने हमसे ऐसा करने का अनुरोध नहीं किया था, लेकिन israel ने सभी जरूरी प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं और Lashkar e Taiba को आतंकी संगठनों की इजरायल की सूची में शामिल करने के लिए सभी जरूरी नियमों का पालन किया है." दक्षिण मुंबई में 26 नवंबर, 2008 को पाकिस्तान से समुद्री मार्ग से आए 10 आतंकवादियों ने यहूदियों के केंद्र चाबाड हाउस समेत कई जगहों पर हमला कर दिया था और अंधाधुंध गोलीबारी कर 18 सुरक्षाकर्मियों समेत 166 लोगों की जान ले ली थी.

बयान में कहा गया है, "Lashkar e Taiba एक घातक और निंदनीय आतंकवादी संगठन है जो सैकड़ों भारतीयों एवं अन्य लोगों की हत्या के लिए जिम्मेदार है. 26 नवंबर, 2008 को किए गए उसके जघन्य कृत्य आज भी शांति चाहने वाले सभी देशों और समाजों को पीड़ा पहुंचा रहे हैं." 26 11 mumbai terrorist attack . Mumbai terrorist attack . Lashkar e Taiba .

ये भी पढ़ें-

Hamas Israel : फिलिस्तीनी-इजराइल संघर्ष के बीच राष्ट्रपति पुतिन ने बताया इस 'मसले' का हल

इस भारतीय लड़की को ब्रिटेन ने एक दिन के लिए बनाया 'उच्चायुक्त', जानें क्यों

यरूशलम/नयी दिल्ली : इजरायल ने 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों की 15वीं बरसी से पहले मंगलवार को पाकिस्तान से संचालित लश्कर-ए-तैयबा को आतंकी संगठन की सूची में डाल दिया. मुंबई में 26 नवंबर 2008 को कई जगहों पर हुए आतंकी हमलों में 166 लोग मारे गए थे जिनमें कई इजरायली नागरिक भी शामिल थे. नयी दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास ने एक बयान में कहा, "मुंबई आतंकी हमलों की 15वीं बरसी पर इजरायल ने Lashkar e Taiba को आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध किया है."

बयान में कहा गया, "भारत सरकार ने हमसे ऐसा करने का अनुरोध नहीं किया था, लेकिन israel ने सभी जरूरी प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं और Lashkar e Taiba को आतंकी संगठनों की इजरायल की सूची में शामिल करने के लिए सभी जरूरी नियमों का पालन किया है." दक्षिण मुंबई में 26 नवंबर, 2008 को पाकिस्तान से समुद्री मार्ग से आए 10 आतंकवादियों ने यहूदियों के केंद्र चाबाड हाउस समेत कई जगहों पर हमला कर दिया था और अंधाधुंध गोलीबारी कर 18 सुरक्षाकर्मियों समेत 166 लोगों की जान ले ली थी.

बयान में कहा गया है, "Lashkar e Taiba एक घातक और निंदनीय आतंकवादी संगठन है जो सैकड़ों भारतीयों एवं अन्य लोगों की हत्या के लिए जिम्मेदार है. 26 नवंबर, 2008 को किए गए उसके जघन्य कृत्य आज भी शांति चाहने वाले सभी देशों और समाजों को पीड़ा पहुंचा रहे हैं." 26 11 mumbai terrorist attack . Mumbai terrorist attack . Lashkar e Taiba .

ये भी पढ़ें-

Hamas Israel : फिलिस्तीनी-इजराइल संघर्ष के बीच राष्ट्रपति पुतिन ने बताया इस 'मसले' का हल

इस भारतीय लड़की को ब्रिटेन ने एक दिन के लिए बनाया 'उच्चायुक्त', जानें क्यों

Last Updated : Nov 21, 2023, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.