इस्लामाबाद : इस्लामिक स्टेट समूह ने अफगानिस्तान की राजधानी में शिया मुस्लिम इलाके में हुए विस्फोट की जिम्मेदारी ली है. जिसमें कम से कम चार लोग मारे गए. काबुल पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता खालिद जादरान के अनुसार, गुरुवार शाम हुए हमले में सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
इस्लामिक स्टेट के सहयोगियों ने अपनी समाचार एजेंसी आमाक के माध्यम से शुक्रवार देर रात एक बयान में हमले की जिम्मेदारी ली और कहा कि वह एक शिया स्पोर्ट्स क्लब सभा स्थल के अंदर एक सूटकेस छोड़ने में कामयाब रहे. जिसमें विस्फोट के बाद लगभग 35 लोग मारे गए या घायल हो गए. विस्फोट के बाद लिए गए वीडियो में एक इमारत का एक हिस्सा दिखाई दे रहा है, जिसकी खिड़कियां उड़ गई हैं और अंदर आग लगी हुई है.
नीचे सड़क पर टूटे शीशे और अन्य मलबा बिखरा हुआ है. शुक्रवार की सुबह क्षति का पैमाना स्पष्ट हो गया. जमीन में गड्ढे थे और अधिकांश अंदरूनी भाग राख में तब्दील हो गया था. राहत और बचाव कर्मियों को फर्श पर खून से सने फर्श पर बॉक्सिंग दस्तानों और जिम उपकरणों मिले.
ये भी पढ़ें |
काबुल के दश्ती बारची इलाके को देश में इस्लामिक स्टेट समूह से संबद्ध संगठन की ओर से बार-बार निशाना बनाया गया है. इन हमलों में स्कूलों स्कूलों, अस्पतालों और मस्जिदों पर बड़े हमले किए हैं. समूह ने हाल के वर्षों में अफगानिस्तान के अन्य शिया क्षेत्रों पर भी हमला किया है. अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से आईएस हिंसा का अभियान चला रहा है.