ETV Bharat / international

Hamas attack on Israel : गाजा में भीषण लड़ाई जारी, इजरायल की मदद पर ध्यान: ब्लिंकन

इज़रायली रक्षा बलों ने रविवार को कहा कि दक्षिणी इजरायल और गाजा पट्टी में 400 से अधिक फिलिस्तीनी आतंकवादी (हमास के सदस्‍य) मारे गए हैं, और दर्जनों को पकड़ लिया गया है. इस बीच अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का बयान सामने आया है. ब्लिंकन ने कहा कि इजरायल की मदद पर ध्यान है (Hamas attack on Israel).

US Secretary of State Antony Blinken
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन
author img

By PTI

Published : Oct 8, 2023, 10:51 PM IST

वाशिंगटन : अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (US Secretary of State Antony Blinken) ने रविवार को कहा कि गाजा क्षेत्र में भीषण लड़ाई चल रही है और अभी ध्यान इजरायल को उस क्षेत्र को वापस पाने में मदद करने पर है जिस पर चरमपंथी समूह हमास ने कब्जा कर लिया है. उन्होंने कहा कि खुफिया विफलता के मुद्दे पर बाद में गौर किया जाएगा.

इजरायल पर हमास के अप्रत्याशित हमले के एक दिन बाद रविवार को इजरायली सैनिकों और हमास लड़ाकों के बीच दक्षिणी इजरायल में संघर्ष जारी रहा जबकि इजरायल ने जवाबी हमले कर गाजा में कई इमारतों को जमींदोज कर दिया. वहीं, उत्तरी इजरायल में लेबनान के चरमपंथी समूह हिजबुल्ला के साथ संघर्ष से युद्ध के व्यापक पैमाने पर फैलने की आशंका बढ़ गई है.

इजरायल के कई मीडिया संस्थानों ने खबरें दी हैं कि हमास के हमले में इजरायल में मृतकों की संख्या 600 से ज्यादा हो गई है और 2000 से भी अधिक लोग घायल हुए हैं. वहीं, गाजा पट्टी में भी 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई और करीब 1500 लोग घायल हुए हैं.

ब्लिंकन ने 'एबीसी न्यूज' को एक साक्षात्कार में बताया, 'यह इजरायल के लिए और उन सभी के लिए चुनौती है, जो इजरायल का समर्थन करते हैं तथा आतंकवाद के भीषण कृत्यों का विरोध करते हैं. फिर से ऐसे उपाय करना जरूरी है ताकि जो हुआ उसके लिए जवाबदेही तय हो. यह भी सुनिश्चित करना होगा कि ऐसा दोबारा न हो. इसमें कुछ समय लगने की संभावना है.'

ब्लिंकन ने कहा, 'अभी ध्यान इजरायल को उस क्षेत्र को पुनः प्राप्त करने में मदद करने पर होना चाहिए जिस पर हमास ने कब्जा कर लिया है. इजरायल को अपने नागरिकों की रक्षा करने और दोबारा ऐसी चीजें ना हों, इसके लिए आवश्यक उपाय करना जरूरी है. यह एक बड़ा आतंकवादी हमला है.'

उन्होंने कहा कि अमेरिका इजरायल के साझेदारों और सहयोगियों के साथ बातचीत कर रहा है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शनिवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात कर उन्हें अमेरिका के पूरा समर्थन का आश्वासन दिया था.

ब्लिंकन ने कहा, 'मैंने इजरायल के राष्ट्रपति, विदेश मंत्री से फोन पर बात की है. पूरी सरकार पूरे क्षेत्र में और उससे भी आगे, इजरायल के लिए समर्थन जुटाने और यह सुनिश्चित करने के लिए लगी हुई है कि हर देश हमास को पीछे धकेलने के लिए उनके पास जो भी साधन, जो भी प्रभाव हो, उसका इस्तेमाल करें. जरूरी है कि अन्य क्षेत्रों में संघर्ष ना भड़के. राष्ट्रपति बाइडेन ने बहुत स्पष्ट संदेश दिया कि किसी को भी इसका फायदा कहीं और उठाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.'

खुफिया विफलता के बारे में पूछे जाने पर ब्लिंकन ने कहा कि उस पर गौर करने का समय आएगा. उन्होंने कहा, 'फिलहाल, ध्यान हमास चरमपंथियों को पीछे धकेलने और इजरायल को ऐसी स्थिति में लाने के प्रयास पर होना चाहिए जहां ऐसा दोबारा न हो.'

ये भी पढ़ें

Israel and Hamas War : तबाही जैसा मंजर, क्या है इजराइल और हमास के संघर्ष की असली कहानी, समझें

Hamas attack on Israel : जानिए क्यों इजरायली खुफिया विफलता से पीएम नेतन्याहू के नेतृत्व को खतरा हो सकता है?


वाशिंगटन : अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (US Secretary of State Antony Blinken) ने रविवार को कहा कि गाजा क्षेत्र में भीषण लड़ाई चल रही है और अभी ध्यान इजरायल को उस क्षेत्र को वापस पाने में मदद करने पर है जिस पर चरमपंथी समूह हमास ने कब्जा कर लिया है. उन्होंने कहा कि खुफिया विफलता के मुद्दे पर बाद में गौर किया जाएगा.

इजरायल पर हमास के अप्रत्याशित हमले के एक दिन बाद रविवार को इजरायली सैनिकों और हमास लड़ाकों के बीच दक्षिणी इजरायल में संघर्ष जारी रहा जबकि इजरायल ने जवाबी हमले कर गाजा में कई इमारतों को जमींदोज कर दिया. वहीं, उत्तरी इजरायल में लेबनान के चरमपंथी समूह हिजबुल्ला के साथ संघर्ष से युद्ध के व्यापक पैमाने पर फैलने की आशंका बढ़ गई है.

इजरायल के कई मीडिया संस्थानों ने खबरें दी हैं कि हमास के हमले में इजरायल में मृतकों की संख्या 600 से ज्यादा हो गई है और 2000 से भी अधिक लोग घायल हुए हैं. वहीं, गाजा पट्टी में भी 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई और करीब 1500 लोग घायल हुए हैं.

ब्लिंकन ने 'एबीसी न्यूज' को एक साक्षात्कार में बताया, 'यह इजरायल के लिए और उन सभी के लिए चुनौती है, जो इजरायल का समर्थन करते हैं तथा आतंकवाद के भीषण कृत्यों का विरोध करते हैं. फिर से ऐसे उपाय करना जरूरी है ताकि जो हुआ उसके लिए जवाबदेही तय हो. यह भी सुनिश्चित करना होगा कि ऐसा दोबारा न हो. इसमें कुछ समय लगने की संभावना है.'

ब्लिंकन ने कहा, 'अभी ध्यान इजरायल को उस क्षेत्र को पुनः प्राप्त करने में मदद करने पर होना चाहिए जिस पर हमास ने कब्जा कर लिया है. इजरायल को अपने नागरिकों की रक्षा करने और दोबारा ऐसी चीजें ना हों, इसके लिए आवश्यक उपाय करना जरूरी है. यह एक बड़ा आतंकवादी हमला है.'

उन्होंने कहा कि अमेरिका इजरायल के साझेदारों और सहयोगियों के साथ बातचीत कर रहा है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शनिवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात कर उन्हें अमेरिका के पूरा समर्थन का आश्वासन दिया था.

ब्लिंकन ने कहा, 'मैंने इजरायल के राष्ट्रपति, विदेश मंत्री से फोन पर बात की है. पूरी सरकार पूरे क्षेत्र में और उससे भी आगे, इजरायल के लिए समर्थन जुटाने और यह सुनिश्चित करने के लिए लगी हुई है कि हर देश हमास को पीछे धकेलने के लिए उनके पास जो भी साधन, जो भी प्रभाव हो, उसका इस्तेमाल करें. जरूरी है कि अन्य क्षेत्रों में संघर्ष ना भड़के. राष्ट्रपति बाइडेन ने बहुत स्पष्ट संदेश दिया कि किसी को भी इसका फायदा कहीं और उठाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.'

खुफिया विफलता के बारे में पूछे जाने पर ब्लिंकन ने कहा कि उस पर गौर करने का समय आएगा. उन्होंने कहा, 'फिलहाल, ध्यान हमास चरमपंथियों को पीछे धकेलने और इजरायल को ऐसी स्थिति में लाने के प्रयास पर होना चाहिए जहां ऐसा दोबारा न हो.'

ये भी पढ़ें

Israel and Hamas War : तबाही जैसा मंजर, क्या है इजराइल और हमास के संघर्ष की असली कहानी, समझें

Hamas attack on Israel : जानिए क्यों इजरायली खुफिया विफलता से पीएम नेतन्याहू के नेतृत्व को खतरा हो सकता है?


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.