ETV Bharat / international

सूडान की राजधानी खार्तूम में सेना और अर्धसैनिक रैपिड फोर्स के बीच झड़प, भारत ने जारी की एडवाइजरी

सूडान की राजधानी खार्तूम में अर्धसैनिक बल और सेना के बीच गोलीबारी की आवाज सुने जाने और झड़प की घटनाएं हुई हैं. इसके मद्देनजर भारतीय दूतावास ने भारतीयों को लेकर सावधानी बरतने और घर से बाहर नहीं निकलने आदि का एडवाइजरी जारी की है.

Clashes in Sudan's capital Khartoum
सूडान की राजधानी खार्तूम में झड़प
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 5:03 PM IST

खार्तूम (सूडान) : सूडान की राजधानी खार्तूम में अर्धसैनिक बल और देश की सेना के बीच कई दिनों से जारी तनाव के बीच गोलीबारी और विस्फोटों की आवाजें सुनी गई हैं. इसके बाद खार्तूम में भारतीय दूतावास ने भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की है. इस संबंध में भारतीय दूतावास के एक ट्वीट में कहा गया है, 'गोलीबारी और झड़प की सूचना के मद्देनजर, सभी भारतीयों को अत्यधिक सावधानी बरतने, घर के अंदर रहने और तत्काल प्रभाव से बाहर निकलने से रोकने की सलाह दी जाती है. कृपया शांत रहें और अपडेट की प्रतीक्षा करें.'

  • NOTICE TO ALL INDIANS

    IN VIEW OF REPORTED FIRINGS AND CLASHES, ALL INDIANS ARE ADVISED TO TAKE UTMOST PRECAUTIONS, STAY INDOORS AND STOP VENTURING OUTSIDE WITH IMMEDIATE EFFECT. PLEASE ALSO STAY CALM AND WAIT FOR UPDATES.

    — India in Sudan (@EoI_Khartoum) April 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि सूडान में नियमित सेना में अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) के नियोजित एकीकरण को लेकर सैन्य नेता अब्देल फतह अल-बुरहान और उनके नंबर दो, अर्धसैनिक कमांडर मोहम्मद हमदान डागलो के बीच हफ्तों तक गहराते तनाव के बाद शनिवार को सूडान में हिंसा भड़क गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने दक्षिण खार्तूम में आरएसएफ बेस के पास टकराव और जोरदार विस्फोट और गोलियों की आवाज सुनने की जानकारी दी.

वहीं अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) का कहना है कि उसने हवाई अड्डे का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है. वहीं, सेना का कहना है कि आरएसएफ के द्वारा सैन्य मुख्यालय पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल लड़ाई को लेकर दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे पक्षों पर दोषारोपण किया है. वहीं सेना ने लड़ाई को लेकर अर्धसैनिक बलों को जिम्मेदार ठहराया है. दूसरी तरफ आरएसएफ ने बयान जारी कर कहा है कि खार्तूम हवाई अड्डे पर नियंत्रण का दावा करने के बाद उसने राजधानी खार्तूम में राष्ट्रपति भवन को पूरी तरह से नियंत्रित कर लिया है.

ये भी पढ़ें - Religious leaders join Guterres: गुतारेस और धार्मिक नेताओं ने शांति की प्रार्थना की

खार्तूम (सूडान) : सूडान की राजधानी खार्तूम में अर्धसैनिक बल और देश की सेना के बीच कई दिनों से जारी तनाव के बीच गोलीबारी और विस्फोटों की आवाजें सुनी गई हैं. इसके बाद खार्तूम में भारतीय दूतावास ने भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की है. इस संबंध में भारतीय दूतावास के एक ट्वीट में कहा गया है, 'गोलीबारी और झड़प की सूचना के मद्देनजर, सभी भारतीयों को अत्यधिक सावधानी बरतने, घर के अंदर रहने और तत्काल प्रभाव से बाहर निकलने से रोकने की सलाह दी जाती है. कृपया शांत रहें और अपडेट की प्रतीक्षा करें.'

  • NOTICE TO ALL INDIANS

    IN VIEW OF REPORTED FIRINGS AND CLASHES, ALL INDIANS ARE ADVISED TO TAKE UTMOST PRECAUTIONS, STAY INDOORS AND STOP VENTURING OUTSIDE WITH IMMEDIATE EFFECT. PLEASE ALSO STAY CALM AND WAIT FOR UPDATES.

    — India in Sudan (@EoI_Khartoum) April 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि सूडान में नियमित सेना में अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) के नियोजित एकीकरण को लेकर सैन्य नेता अब्देल फतह अल-बुरहान और उनके नंबर दो, अर्धसैनिक कमांडर मोहम्मद हमदान डागलो के बीच हफ्तों तक गहराते तनाव के बाद शनिवार को सूडान में हिंसा भड़क गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने दक्षिण खार्तूम में आरएसएफ बेस के पास टकराव और जोरदार विस्फोट और गोलियों की आवाज सुनने की जानकारी दी.

वहीं अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) का कहना है कि उसने हवाई अड्डे का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है. वहीं, सेना का कहना है कि आरएसएफ के द्वारा सैन्य मुख्यालय पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल लड़ाई को लेकर दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे पक्षों पर दोषारोपण किया है. वहीं सेना ने लड़ाई को लेकर अर्धसैनिक बलों को जिम्मेदार ठहराया है. दूसरी तरफ आरएसएफ ने बयान जारी कर कहा है कि खार्तूम हवाई अड्डे पर नियंत्रण का दावा करने के बाद उसने राजधानी खार्तूम में राष्ट्रपति भवन को पूरी तरह से नियंत्रित कर लिया है.

ये भी पढ़ें - Religious leaders join Guterres: गुतारेस और धार्मिक नेताओं ने शांति की प्रार्थना की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.