ETV Bharat / international

सिंगापुर में इमारत के मलबे से भारतीय मजदूर की मौत - भारतीय नागरिक की मौत

सिंगापुर में एक इमारत का कुछ हिस्सा ढह गया. जिसके मलबे में दबने एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई. इस घटना के बाद सिंगापुर की एजेंसियों ने मामले की जांच पूरी होने तक बिल्डिंग में किसी भी तरह के काम पर पाबंदी लगा दी है.

Indian worker found dead under building rubble in Singapore
सिंगापुर में इमारत के मलबे से भारतीय मजदूर की मौत
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 9:26 AM IST

सिंगापुर : सिंगापुर में एक इमारत का एक हिस्सा गिरने से एक 20 वर्षीय भारतीय नागरिक की मौत हो गई है. फिलहाल उस युवक की पहचान स्पष्ट नहीं हो पायी है. अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान छह घंटे से भी अधिक समय तक चला. लेकिन मलबे के नीचे दबे युवक को बचाया नहीं जा सका. सिंगापुर के अखबार द स्ट्रेट्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार कि तंजोंग पगार में फूजी जेरॉक्स टावर्स बिल्डिंग का हिस्सा गुरुवार को ढह गया.

अधिकारियों ने बताया कि वहां पर पहले से ही कुछ विध्वंसात्मक काम चल रहे थे. जिसकी वजह से बिल्डिंग का कुछ हिस्सा ढह गया. बिल्डिंग के ढहने के बाद भारतीय कर्मचारी दो मीटर मलबे नीचे दब गया था. अधिकारियों ने बताया कि कंक्रीट स्लैब का वजन कम से कम 50 टन था. इस वजह से रेस्कयू में काफी परेशानी आयी. अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक शव गुरुवार रात को लगभग 9.45 बजे बरामद किया गया था.

Indian worker found dead
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कर्मजारी. तस्वीर द स्ट्रेट्स टाइम्स से साभार.

अखबार ने अधिकारियों के हवाले से लिखा कि एक सघन तलाशी अभियान के बाद ऐक सन के कर्मचारी को मलबे से बाहर निकाला गया. जब उसे बाहर निकाला गया तो उसकी नब्ज नहीं चल रही थी. इस मामले में सिंगापुर सिविल डिफेंस फोर्स (एससीडीएफ) ने भी एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि एससीडीएफ के अधिकारी को दोपहर 2 बजे घटना की सूचना मिली. सूचना मिलते ही वह घटनास्थल पर पहुंच गए.

उनके साथ ग्यारह आपातकालीन वाहन और 70 अधिकारी मलबे में नीचे दबे कर्मचारी को खोजने में लग गये. इन अधिकारियों में अग्निशामक दल के सदस्य, बचावकर्मी और आपातकालीन चिकित्सा कर्मचारी भी शामिल थे. बताया जा रहा है कि कुछ कानूनी कारणों से बिल्डिंग एक हिस्से में विध्वंस का काम चल रहा था. ऐक सन नाम की कंपनी यह काम कर रही थी. पीड़ित भारतीय नागरिक इसी कंपनी में नौकरी करता था.

ये भी पढ़ें

ऐक सन के एक प्रतिनिधि ने द टाइम्स को बताया कि हादसे के कारण का पता लगाने के लिए कंपनी को जांच करेगी. जनशक्ति मंत्रालय (MOM) और बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन अथॉरिटी (BCA) ने गुरुवार रात एक संयुक्त बयान में कहा कि दूसरी मंजिल पर एक कंक्रीट की दीवार जो लगभग 10 मीटर लंबी और 3.8 मीटर ऊंची थी सड़क पर गिर गई. बीसीए ने प्रोजेक्ट पार्टियों को सभी निर्माण गतिविधियों को रोकने का निर्देश दिया है और जांच जारी रहने तक सभी कार्यों के लिए परमिट रद्द कर दिया गया है. एमओएम ने कर्मचारी के नियोक्ता को भी साइट पर सभी काम बंद करने का निर्देश दिया है.

(आईएएनएस)

सिंगापुर : सिंगापुर में एक इमारत का एक हिस्सा गिरने से एक 20 वर्षीय भारतीय नागरिक की मौत हो गई है. फिलहाल उस युवक की पहचान स्पष्ट नहीं हो पायी है. अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान छह घंटे से भी अधिक समय तक चला. लेकिन मलबे के नीचे दबे युवक को बचाया नहीं जा सका. सिंगापुर के अखबार द स्ट्रेट्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार कि तंजोंग पगार में फूजी जेरॉक्स टावर्स बिल्डिंग का हिस्सा गुरुवार को ढह गया.

अधिकारियों ने बताया कि वहां पर पहले से ही कुछ विध्वंसात्मक काम चल रहे थे. जिसकी वजह से बिल्डिंग का कुछ हिस्सा ढह गया. बिल्डिंग के ढहने के बाद भारतीय कर्मचारी दो मीटर मलबे नीचे दब गया था. अधिकारियों ने बताया कि कंक्रीट स्लैब का वजन कम से कम 50 टन था. इस वजह से रेस्कयू में काफी परेशानी आयी. अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक शव गुरुवार रात को लगभग 9.45 बजे बरामद किया गया था.

Indian worker found dead
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कर्मजारी. तस्वीर द स्ट्रेट्स टाइम्स से साभार.

अखबार ने अधिकारियों के हवाले से लिखा कि एक सघन तलाशी अभियान के बाद ऐक सन के कर्मचारी को मलबे से बाहर निकाला गया. जब उसे बाहर निकाला गया तो उसकी नब्ज नहीं चल रही थी. इस मामले में सिंगापुर सिविल डिफेंस फोर्स (एससीडीएफ) ने भी एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि एससीडीएफ के अधिकारी को दोपहर 2 बजे घटना की सूचना मिली. सूचना मिलते ही वह घटनास्थल पर पहुंच गए.

उनके साथ ग्यारह आपातकालीन वाहन और 70 अधिकारी मलबे में नीचे दबे कर्मचारी को खोजने में लग गये. इन अधिकारियों में अग्निशामक दल के सदस्य, बचावकर्मी और आपातकालीन चिकित्सा कर्मचारी भी शामिल थे. बताया जा रहा है कि कुछ कानूनी कारणों से बिल्डिंग एक हिस्से में विध्वंस का काम चल रहा था. ऐक सन नाम की कंपनी यह काम कर रही थी. पीड़ित भारतीय नागरिक इसी कंपनी में नौकरी करता था.

ये भी पढ़ें

ऐक सन के एक प्रतिनिधि ने द टाइम्स को बताया कि हादसे के कारण का पता लगाने के लिए कंपनी को जांच करेगी. जनशक्ति मंत्रालय (MOM) और बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन अथॉरिटी (BCA) ने गुरुवार रात एक संयुक्त बयान में कहा कि दूसरी मंजिल पर एक कंक्रीट की दीवार जो लगभग 10 मीटर लंबी और 3.8 मीटर ऊंची थी सड़क पर गिर गई. बीसीए ने प्रोजेक्ट पार्टियों को सभी निर्माण गतिविधियों को रोकने का निर्देश दिया है और जांच जारी रहने तक सभी कार्यों के लिए परमिट रद्द कर दिया गया है. एमओएम ने कर्मचारी के नियोक्ता को भी साइट पर सभी काम बंद करने का निर्देश दिया है.

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.