यरुशलम : इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग के बीच गाजा में फंसी कश्मीर की एक भारतीय महिला को सकुशल निकाल लिया गया है. महिला ने गाजा से तत्काल निकासी की मांग की थी. महिला के पति के मुताबिक भारतीय मिशन की मदद से उनकी पत्नी मिस्र पहुंच गई है. लुबना नजीर शाबू और उनकी बेटी करीमा ने सोमवार शाम को मिस्र और गाजा के बीच राफा सीमा पार की. लुबना के पति नेदाल टोमन ने गाजा से पीटीआई को भेजे एक टेक्स्ट संदेश में कहा कि वे अल-अरिश (मिस्र का एक शहर) में हैं और कल सुबह (मंगलवार) वे काहिरा चले जाएंगे. इस समय गाजा से निकलने का एकमात्र रास्ता मिस्र के साथ राफा बॉर्डर है. बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों में मानवीय आपूर्ति को गाजा में प्रवेश करने और कुछ विदेशी नागरिकों और घायल लोगों को दूसरी तरफ जाने देने के लिए कभी-कभार ही खोला गया है.
रविवार को पीटीआई को एक टेलीफोन कॉल में लुबना ने पुष्टि की कि उनका नाम उन लोगों में शामिल है जो गाजा छोड़ सकते हैं और उन्होंने इसे संभव बनाने के लिए क्षेत्र में रामल्लाह, तेल अवीव और काहिरा में भारतीय मिशनों को बहुत धन्यवाद दिया. 10 अक्टूबर को लुबना ने निकासी के लिए मदद मांगने के लिए फोन पर पीटीआई से संपर्क किया था. उन्होंने पीटीआई से कहा, 'हम यहां एक भयंकर युद्ध का सामना कर रहे हैं और यहां हर पल बमबारी हो रही है और कुछ ही सेकंड में सब कुछ नष्ट हो जा रहा है.
7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास आतंकवादियों ने जबरदस्त हमला कर दिया था. इतना ही नहीं हमास लड़ाके इजरायल में घुस आए थे और अंधाधुंध फायरिंग की थी. इस वजह से करीब 1200 लोगों को की मौत हो थी. साथ ही इजरायल के दो सौ से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था. वहीं इस घटनाक्रम के बाद इजरायल ने हमास पर हमला करने की घोषणा कर दी थी.
ये भी पढ़ें - अल-शिफा अस्पताल में ईंधन की आपूर्ति को बाधित कर रहा हमास : इजराइली सेना