ETV Bharat / international

इमरान ने राष्ट्रपति अल्वी को लिखे पत्र में कहा - सत्ता के 'दुरुपयोग' को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई की जाए - PM Shahbaz Sharif

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (former pm Imran Khan) ने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी (President Dr Arif Alvi) को पत्र लिखा है. पत्र में सत्ता के दुरुपयोग को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई करने की मांग की गई है.

former pm Imran Khan
पूर्व पीएम इमरान खान
author img

By

Published : Nov 7, 2022, 4:12 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (former pm Imran Khan) ने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी (President Dr Arif Alvi) को पत्र लिखकर कहा है कि वह सरकार में दुष्ट तत्वों के हाथों सत्ता के दुरुपयोग को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई करें.

रविवार को राष्ट्रपति को लिखे एक पत्र में, खान ने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की सरकार हटने के बाद से, देश को 'झूठे आरोपों, उत्पीड़न, गिरफ्तारी और हिरासत में प्रताड़ना के बढ़ते मामलों' का सामना करना पड़ा है. एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार के अनुसार, 70 वर्षीय खान ने आरोप लगाया है कि गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह उन्हें 'बार-बार जान से मारने की धमकी' देते रहे हैं और उन्हें सूचना मिली थी कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह तथा एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी द्वारा उनकी हत्या कराने की साजिश रची जा रही है.

खान ने कहा, 'इस हफ्ते की शुरुआत में हमारे लॉन्ग मार्च के दौरान साजिश को अंजाम दिया गया, लेकिन अल्लाह ने मुझे बचा लिया और हत्या का प्रयास विफल हो गया.' उन्होंने राष्ट्रपति से कहा कि वह पाकिस्तान की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाली इन गंभीर चीजों का संज्ञान लें. पाकिस्तान के राष्ट्रपति अल्वी पीटीआई से ही जुड़े थे. खान ने उनसे आग्रह किया कि वह दोषियों की पहचान करने के लिए जांच का नेतृत्व करें और घटना के जिम्मेदार लोगों को दंडित कराएं.

ये भी पढ़ें- इमरान खान का मार्च उसी जगह से फिर शुरू होगा जहां उन पर हमला हुआ

(पीटीआई-भाषा)

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (former pm Imran Khan) ने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी (President Dr Arif Alvi) को पत्र लिखकर कहा है कि वह सरकार में दुष्ट तत्वों के हाथों सत्ता के दुरुपयोग को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई करें.

रविवार को राष्ट्रपति को लिखे एक पत्र में, खान ने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की सरकार हटने के बाद से, देश को 'झूठे आरोपों, उत्पीड़न, गिरफ्तारी और हिरासत में प्रताड़ना के बढ़ते मामलों' का सामना करना पड़ा है. एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार के अनुसार, 70 वर्षीय खान ने आरोप लगाया है कि गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह उन्हें 'बार-बार जान से मारने की धमकी' देते रहे हैं और उन्हें सूचना मिली थी कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह तथा एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी द्वारा उनकी हत्या कराने की साजिश रची जा रही है.

खान ने कहा, 'इस हफ्ते की शुरुआत में हमारे लॉन्ग मार्च के दौरान साजिश को अंजाम दिया गया, लेकिन अल्लाह ने मुझे बचा लिया और हत्या का प्रयास विफल हो गया.' उन्होंने राष्ट्रपति से कहा कि वह पाकिस्तान की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाली इन गंभीर चीजों का संज्ञान लें. पाकिस्तान के राष्ट्रपति अल्वी पीटीआई से ही जुड़े थे. खान ने उनसे आग्रह किया कि वह दोषियों की पहचान करने के लिए जांच का नेतृत्व करें और घटना के जिम्मेदार लोगों को दंडित कराएं.

ये भी पढ़ें- इमरान खान का मार्च उसी जगह से फिर शुरू होगा जहां उन पर हमला हुआ

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.