ETV Bharat / international

Russia Ukraine war: हंगरी के प्रधानमंत्री ने की रूस-यूक्रेन संघर्ष में शांति की अपील

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले एक साल से युद्ध जारी है. इस बीच हंगरी के प्रधानमंत्री ने रूस-यूक्रेन संघर्ष में शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि हम युद्ध से बाहर रहेंगे.

Russia Ukraine war
Russia Ukraine war
author img

By

Published : Feb 19, 2023, 1:02 PM IST

बुडापेस्ट: हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान ने रूस यूक्रेन संघर्ष में शांति का आह्वान किया है और संघर्ष बढ़ने की चेतावनी दी. उन्होंने अपना वार्षिक स्टेट ऑफ द नेशन एड्रेस देते हुए कहा कि संघर्ष वर्षों तक चल सकता है. उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) और यूरोपीय संघ (ईयू) में हर कोई हंगरी को छोड़कर युद्ध के पक्ष में है.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अपने भाषण में ओरबान ने बताया कि यूरोपीय संघ पहले से ही रूस के साथ युद्ध में अप्रत्यक्ष रूप से उलझा है. हंगेरियन पीएम ने वादा किया कि मामला और बिगड़ने पर भी हंगरी अपनी स्थिति पर कायम रहेगा और रूस के साथ आर्थिक संबंध बनाए रखना जारी रखेगा.

ओरबान के अनुसार हंगरी की स्थिति यूरोप के भीतर एक अपवाद है लेकिन वास्तव में बाकी दुनिया में काफी सामान्य है. उन्होंने कहा कि यूरोपीय आबादी प्रतिबंधों की कीमत चुकाते-चुकाते थक जाएंगे, तब नई सरकारों को हंगरी की नीति उचित लगेगी.

ये भी पढ़ें- North Korea confirms testing: उत्तर कोरिया ने ताकतवर बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण की पुष्टि की

ओरबान ने कहा कि हंगरी के लिए साल 2022 युद्ध और उच्च मुद्रास्फीति के कारण 1990 के बाद से सबसे कठिन वर्ष रहा है. उन्होंने कहा कि देश में मुद्रास्फीति एकल अंकों में वापस आ जाएगी.

ये भी पढ़ें- Blinken on Balloon incident: अमेरिका ने गुब्बारों की घटना पर चीन को दी चेतावनी, कहा- फिर कभी नहीं होनी चाहिए

उन्होंने कहा हम युद्ध से बाहर रहेंगे, हंगरी शांति और सुरक्षा का द्वीप बना रहेगा. हम मुद्रास्फीति को भी खत्म करेंगे, यह सरकार का काम है, इसमें कोई गलती नहीं होगी.

(आईएएनएस)

बुडापेस्ट: हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान ने रूस यूक्रेन संघर्ष में शांति का आह्वान किया है और संघर्ष बढ़ने की चेतावनी दी. उन्होंने अपना वार्षिक स्टेट ऑफ द नेशन एड्रेस देते हुए कहा कि संघर्ष वर्षों तक चल सकता है. उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) और यूरोपीय संघ (ईयू) में हर कोई हंगरी को छोड़कर युद्ध के पक्ष में है.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अपने भाषण में ओरबान ने बताया कि यूरोपीय संघ पहले से ही रूस के साथ युद्ध में अप्रत्यक्ष रूप से उलझा है. हंगेरियन पीएम ने वादा किया कि मामला और बिगड़ने पर भी हंगरी अपनी स्थिति पर कायम रहेगा और रूस के साथ आर्थिक संबंध बनाए रखना जारी रखेगा.

ओरबान के अनुसार हंगरी की स्थिति यूरोप के भीतर एक अपवाद है लेकिन वास्तव में बाकी दुनिया में काफी सामान्य है. उन्होंने कहा कि यूरोपीय आबादी प्रतिबंधों की कीमत चुकाते-चुकाते थक जाएंगे, तब नई सरकारों को हंगरी की नीति उचित लगेगी.

ये भी पढ़ें- North Korea confirms testing: उत्तर कोरिया ने ताकतवर बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण की पुष्टि की

ओरबान ने कहा कि हंगरी के लिए साल 2022 युद्ध और उच्च मुद्रास्फीति के कारण 1990 के बाद से सबसे कठिन वर्ष रहा है. उन्होंने कहा कि देश में मुद्रास्फीति एकल अंकों में वापस आ जाएगी.

ये भी पढ़ें- Blinken on Balloon incident: अमेरिका ने गुब्बारों की घटना पर चीन को दी चेतावनी, कहा- फिर कभी नहीं होनी चाहिए

उन्होंने कहा हम युद्ध से बाहर रहेंगे, हंगरी शांति और सुरक्षा का द्वीप बना रहेगा. हम मुद्रास्फीति को भी खत्म करेंगे, यह सरकार का काम है, इसमें कोई गलती नहीं होगी.

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.