बेरूत, लेबनान: इजरायल-हमास के बीच जोरदार जंग 7 अक्टूबर 2023 से लगातार जारी है. इस युद्ध को लगभग अब तीन महीने होने जा रहे हैं. इजरायली सेना ने बुधवार को गाजा पट्टी पर अपना हमला जारी रखा. वहीं हमास के उप नेता की बेरूत में हत्या के बाद यह युद्ध लेबनान तक पहुंच गया है. टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, कथित इजरायली हमले में हमास के उप प्रमुख सलाह अल-अरूरी की मौत के बाद, हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह ने इजरायल को लेबनान पर युद्ध छेड़ने के खिलाफ चेतावनी दी है. साथ ही कहा है कि इस हत्या का जबाव दिए बिना हम कहीं नहीं जाएंगे.
जंग और भी ज्यादा बढ़ने की आशंका
बता दें, हमास के नेता की हत्या के बाद जंग और भी ज्यादा बढ़ने की आशंका तेज हो गई है. इजरायल ने न तो इसकी पुष्टि की है और न ही इससे इनकार किया है कि उसने लेबनान की राजधानी बेरूत में ड्रोन हमले में सालेह अल-अरूरी को मौत के घाट उतार दिया है. इस बीच नसरल्लाह ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर दुश्मन लेबनान पर युद्ध छेड़ने के बारे में सोचता है, तो हम बिना रोक-टोक, बिना नियम, बिना सीमा और बिना प्रतिबंध के लड़ेंगे. हम युद्ध से नहीं डरते है.
कौन था अरूरी
बता दें, लेबनान के निवासी 57 वर्षीय अल-अरूरी आतंकवादी समूह के लिए राजनीतिक ब्यूरो के उप निदेशक के रूप में काम करते थे. उन्हें वेस्ट बैंक में हमास की सैन्य शाखा का वास्तविक प्रमुख माना जाता था. उन्हें मार्च 2010 में इजरायली जेलों से मुक्त कर दिया गया था. बाद में, अरौरी ने इजरायली जेलों से 1,000 से अधिक फ़िलिस्तीनी बंदियों की रिहाई के बदले शालिट की 2011 की रिहाई के लिए बातचीत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.